डीएमके सांसद का गौमूत्र पर विवादित बयान,Congress ने बताया बकवास

Aanchal Singh

DMK MP Senthil Kumar: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद से कांग्रेस समेत पूरा विपक्षी दल बौखलाया हुआ है। इसी बौखलाहट में आकर विपक्षी नेता कुछ ऐसे बयान दे रहे है, जिससे की विवाद खड़ा हो रहा है। बीजेपी की भारी जीत पर निशाना साधते हुए डीएमके सांसद डी.एन.वी. सेंथिल कुमार एस ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद से वे सभी के विवादो के घेरे में आ गए है। सेंथिल कुमार ने बीजेपी की जीत पर कहा कि इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि भाजपा की ताकत केवल हिंदी राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर ‘गौमूत्र’ राज्य कहते हैं।

read more: कर्मचारियों को वेतन देने के लिए गिरवी रख दिया घर

BJP ने किया पलटवार

वहीं डीएमके सांसद सेंथिल कुमार के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि, “इस तरह की गंदी बातें करने वाले लोग, जो सनातन को गाली देते थे उन्हें अभी आधा तमाचा लगा है, थोड़े दिन बाद पूरा लगेगा… गौ, गंगा, गीता, गायत्री का अपमान देश नहीं सहेगा।” अश्विनी कुमार चौबे के अलावा केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी डीएमके सांसद के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसको सनातनी परंपरा का अनादर बताया है। उनका कहना है कि डीएमके को जल्द ही गोमूत्र के फायदों के बारे में पता चल जाएगा। वे अच्छी तरह से जानते हैं कि देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। जो भी देश की भावनाओं से खेलने की कोशिश करेगा, उसे जनता से करारा जवाब मिलेगा।

डीएमके सांसद के गौमूत्र बयान पर हंगामा

संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामा न हो, ऐसो कहा हो सकता। आज शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में कार्यवाही के दौरान डीएमके सांसद डी.एन.वी. सेंथिल कुमार एस के बयान पर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 3 राज्यों में मिली जीत पर विवादित बयान दिया, जिस पर पलटवार करते हुए बिहार के बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि हिंदी भाषी राज्यों को गालियां देने वालों को मानसिक इलाज कराने की जरूरत है। पीएम मोदी के नेतृत्व में आने वाले चुनाव में इन लोगों का सही इलाज किया जाएगा।

Congress सांसद के बयान के समर्थन करने से बच रही

3 राज्यों में मिली हार की वजह कांग्रेस भले ही EVM को बता रही हो, लेकिन आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस किसी ऐसे बयान का समर्थन करने से बच रही है, जिसका सीधा संबंध हिंदुत्व से हो, यही वजह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम डीएमके सांसद के इस बयान को बकवास बता रहे है। उन्का कहना है कि “DMK के नेताओं की अगर यही हरकतें रही और सनातन धर्म के खिलाफ वे ऐसी ही बकवास करते रहे तो गौमूत्र वाले राज्यों में ही नहीं सांड वाले राज्यों में भी भाजपा का परचम लहरा जाएगा।”

इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला का भी बयान सामने आया है। उन्होंने डीएमके की राजनीति को अलग बताते हुए कहा कि कांग्रेस इससे सहमत नहीं है। कांग्रेस सनातन धर्म और गौमाता में भी विश्वास करती है। हम सभी धर्मों के लोगों के साथ आगे बढ़ने में यकीन रखते हैं। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का भी कहना है कि संसद के अंदर एक व्यक्ति क्या कह रहा है, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है, यह उनका अपना बयान है। हम गौ माता का सम्मान करते हैं, इस पर मुझे कुछ नहीं कहना।

I.N.D.I.A गठबंधन में किचकिच बढ़ी |  6 दिसंबर को दिल्ली में होगी बैठक ||
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version