Kedarnath Yatra यात्रा पर भूलकर भी न लें जाएं ये चीजें, वरना बढ़ जाएंगी मुश्किलें

अगर आप भी बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए उनके धाम जाने का विचार बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें भूलकर भी यात्रा में अपने साथ न लें जाएं

Nivedita Kasaudhan
Kedarnath Yatra
Kedarnath Yatra

Kedarnath Yatra 2025: सनातन धर्म के पवित्र तीर्थ स्थलों में शामिल बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन व पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मान्यता है कि यहां दर्शन व पूजन करने से जीवन में खुशहाली आती है महादेव की कृपा से सारे काम बनने लग जाते हैं।

ऐसे में अगर आप भी बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए उनके धाम जाने का विचार बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें भूलकर भी यात्रा में अपने साथ न लें जाएं वरना मुश्किलें पैदा हो सकती हैं और आपको बिना दर्शन के ही लौटना पड़ेगा, तो आइए जानते हैं।

Kedarnath Yatra
Kedarnath Yatra

Read more: Aaj Ka rashifal 24-05-2025: सभी 12 राशियों के लिए कैसा होगा शनिवार का दिन? यहां देखें आज का राशिफल

यात्रा में भूलकर न लें जाएं ये चीजें

तामसिक चीजें

केदारनाथ यात्रा एक धार्मिक तीर्थ यात्रा है ऐसे में यात्रा के दौरान मांस, मछली और अंडे को अपने साथ भूलकर भी नहीं ले जाना चाहिए। धार्मिक स्थानों पर इन चीजों को ले जाना निषेध है।

प्लास्टिक और पॉलिथीन

केदारनाथ यात्रा के दौरान भूलकर भी प्लास्टिक और पॉलिथीन अपने साथ नहीं लेकर जाना चाहिए। इन चीजों पर प्रतिबंध लगा हुआ हैं माना जाता है कि इन चीजों को साथ ले जाने से आपको बिना दर्शन के ही वापस लौटना पड़ेगा।

नशीले पदार्थ

केदारनाथ धाम मंदिर परिसर में अगर कोई भी शराब या नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी। ऐसे में शराब या अन्य नशीले पदार्थों को अपने साथ भूलकर भी न ले जाएं।

बिना अनुमति के ड्रोन

प्राकृतिक सुंदरता को कैद करने के लिए अधिकतर लोग ड्रोन कैमरे को अपने साथ लेकर जाते हैं। लेकिन सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा रखा है। ऐसे में अगर आप केदारनाथ धाम में में ड्रोन लेकर जा रहे हैं तो पहले अनुमति लेनी होगी।

तेज गंध वाले परफ्यूम

केदारनाथ धाम समुद्र तल से बहुत ऊंचाई पर स्थित है। जहां ऑक्सीजन की भी कमी है। यहां पहुंचते ही लोगों को सांस लेने में कठिनाईयां होती है। ऐसे में अपने साथ तेज गंध वाले परफ्यूम ले जानें से बचना चाहिए।

ज्यादा शोर करने वाले स्पीकर

महादेव की पूजा शांतिपूर्वक करना चाहिए। ऐसे में केदारनाथ यात्रा में भूलकर भी शोर करने वाले स्पीकर को अपने साथ नहीं ले जाना चाहिए। क्योंकि इससे दूसरों की पूजा में बांधा उत्पन्न हो सकती है।

Kedarnath Yatra
Kedarnath Yatra

Read more: Ank Jyotish 24 May 2025: 1 से लेकर 9 मूलांक वालों के लिए कैसा होगा शनिवार का दिन? देखें आज का अंक ज्योतिष

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है।प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version