Doda Cloudburst: जम्मू-कश्मीर में बारिश का कहर जारी है, जिसके चलते आज यानी 26 अगस्त को डोडा में बादल फटने से करीब 15 घर प्रभावित हुए हैं. साथ ही राहत कार्य भी जारी है, इसी बीच डोडा के डीसी हरविंदर सिंह ने बताया कि यहां की सड़के बिल्कुल भी ठीक नहीं है जिसकी वजह से बचाव कार्य में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
बीते 3 दिनों से हो रही बारिश…
डोडा के डीसी हरविंदर सिंह ने आगे बताया कि तीन दिन से लगातार बारिश जारी है और बीती रात भारी बारिश हुई। चारवा और मरम्मत क्षेत्रों में बादल फटने से नुकसान हुआ, जिसमें तीन फुट का पुल भी क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है। इसके अलावा चिनाब नदी खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है।
डोडा के कमिश्नर ने बताया कि लगातार बारिश, भूस्खलन और पत्थरों के गिरने के कारण जंगलगवार नाले पर एनएच-244 (डोडा–किश्तवाड़) सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है, क्योंकि सड़क का एक हिस्सा बह गया है। लोगों से अपील की गई है कि सड़क की मरम्मत और बहाली तक यात्रा करने से बचें।
इस बीच, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने समीक्षा बैठक कर हालात की गंभीरता को पर बात-चीत की।
“व्यक्तिगत रूप से हालात की निगरानी”- उमर अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि, ”जम्मू के कई हिस्सों में स्थिति काफी गंभीर है. मैं व्यक्तिगत रूप से हालात की निगरानी करने के लिए श्रीनगर से जम्मू जाने वाली अगली फ्लाइट से जाऊंगा. इस बीच आपातकालीन बहाली कार्य और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपायुक्तों (DCs) को अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.”
जानकारी के अनुसार अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है, प्रशासन ने इस पर कड़ी नज़र बनाकर रखी है। इसके साथ ही राहत कार्य जारी है।
