Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा में मुठभेड़; एक आतंकी घायल, एम4 राइफल बरामद

Akanksha Dikshit
Doda Encounter

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के डोडा (Doda) जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी घायल हुआ है। सेना ने घटनास्थल से एम4 राइफल समेत तीन रुकसैक भी बरामद किए हैं। खबर है कि आतंकी अस्सर क्षेत्र में एक नदी के पास छिपे हुए हैं। मंगलवार शाम पटनीटॉप क्षेत्र में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के बाद सेना और पुलिस के जवान इलाके में सक्रिय हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों का विभिन्न स्थानों पर सर्च अभियान जारी है। पटनीटॉप की पहाड़ियों के निकट जंगलों में देर शाम आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी भी हुई।

Read more: BJP देशभर में मना रही विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, जिला स्तर पर होंगी गोष्ठियां

कठुआ में 8 ओवर ग्राउंड वर्कर्स गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पुलिस ने 8 ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है। ये वर्कर्स जैश आतंकी मॉड्यूल के सदस्य थे, जिन्होंने 26 जून को डोडा में मारे गए 3 जैश के आतंकियों की मदद की थी। इन वर्कर्स ने आतंकियों को बॉर्डर पार करने के बाद डोडा के जंगलों और पहाड़ियों तक पहुंचाने में सहायता की थी, साथ ही उन्हें खाना और रहने के लिए जगह भी मुहैया कराई थी।

Read more: Kolkata Rape Murder Case में शुरू हुई CBI जांच, दिल्ली से कोलकाता पहुंची विशेष चिकित्सा, फोरेंसिक टीम

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

सुरक्षाबलों का आतंकियों के साथ एक बार फिर से सामना हुआ, जिसमें एक आतंकी के घायल होने की सूचना है। इलाके में खून के धब्बे भी पाए गए हैं। सेना ने घटनास्थल से एम4 राइफल और तीन रुकसैक जब्त किए हैं। आतंकियों के अस्सर क्षेत्र में एक नदी के पास छिपे होने की खबर है। पिछले पांच दिनों में यह चौथी मुठभेड़ है।

Read more: Bangladesh हिंसा पर शशि थरूर की तीखी प्रतिक्रिया, कहा-“हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर हिंसा की जा रही है…”

सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जम्मू में 3000 से अधिक सेना के जवान और BSF के 2000 जवान तैनात किए गए हैं। वहीं, आतंकवाद से निपटने के लिए असम राइफल्स के करीब 1500-2000 जवान भी तैनात किए जा रहे हैं। पुलिस ने सोमवार (12 अगस्त) को 8 ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया, जिन्होंने आतंकियों को सहायता पहुंचाई थी।

सुरक्षाबलों की तत्परता और उनकी जवाबी कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे आतंकियों को पनपने नहीं देंगे। ऐसी घटनाओं से सुरक्षा बलों का मनोबल और मजबूत होता है, और आतंकियों को यह संदेश मिलता है कि वे सुरक्षित नहीं रह सकते। जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता के लिए ऐसे सर्च ऑपरेशनों की अत्यंत आवश्यकता है।

Read more: Patna News: पटना में BJP नेता अजय शाह की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version