Dog Residence Certificate: पटना में लापरवाही का आलम, कुत्ते के नाम पर निकला निवास प्रमाण पत्र..प्रशासन पर सवाल

Mona Jha
Dog Residence Certificate
Dog Residence Certificate

Patna News: बिहार की राजधानी पटना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल पटना के मसौढ़ी अंचल कार्यालय से एक कुत्ते के नाम पर निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं प्रमाण पत्र में कुत्ते का नाम माता-पिता का नाम और पता भी दर्ज है। बता दें कि वेबसाइट पर प्रमाण पत्र की सत्यता की पुष्टि हुई है लेकिन प्रमाण पत्र में इस्तेमाल किए गए दस्तावेज दिल्ली की एक महिला के बताए जा रहे हैं जिसकी पुष्टि Prime TV नहीं करता है। वहीं ये घटना न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि ऑनलाइन दस्तावेज़ सत्यापन व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

Read more :Tejashwi Liquor Ban: चुनाव से पहले तेजस्वी ने शराबबंदी पर दिए संकेत, बोले- होगी व्यापक चर्चा

प्रमाण पत्र में दर्ज हैं कुत्ते के माता-पिता के नाम और पता

बताया जा रहा है कि इस प्रमाण पत्र में कुत्ते का नाम “कुत्ता बाबू”, पिता का नाम “कुत्ता बाबू” और मां का नाम “कुतिया देवी” लिखा गया है। पता “मोहल्ला कौलीचक, वार्ड संख्या 15, डाकघर मसौढ़ी, जिला पटना, बिहार” दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं, कुत्ते की फोटो भी प्रमाण पत्र पर लगी हुई है।

Read more :Bihar Politics: चिराग पासवान के कानून-व्यवस्था पर बयान से बिहार की सियासत गरमाई, तेजस्वी यादव ने कसा तंज

पोर्टल पर प्रमाणिकता की पुष्टि

इस खबर को कई वेबसाइट्स और पोर्टल्स पर दिखाया गया है। जब प्रमाण पत्र संख्या BRCCO/2025/15933581 को आरटीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर खोजा गया, तो वहीं प्रमाण पत्र वहां भी उपलब्ध पाया गया, जिससे इसकी ऑनलाइन प्रमाणिकता की पुष्टि हो गई।

Read more :Bihar Politics: चिराग पासवान के कानून-व्यवस्था पर बयान से बिहार की सियासत गरमाई, तेजस्वी यादव ने कसा तंज

दिल्ली की महिला के नाम पर दस्तावेज

वहीम इस दस्तावेज के बारें में बताया जा रहा है कि ये प्रमाण पत्र को जारी करने में जिन दस्तावेजों का इस्तेमाल हुआ है, वे दिल्ली की किसी महिला के नाम पर हैं। हालांकि, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version