दबंग युवक ने फिल्मी अंदाज में टांग पकड़ मासूम के प्राईवेट पार्ट में मारी लात

Mona Jha

कासगंज संवाददाता : Waseem Qureshi

कासगंज : कासगंज शहर के अशोक नगर मोहल्ले में एक दलित युवक की दबंगई चरम पर है। आज फिर दबंग युवक ने फिल्मी अंदाज में एक दूसरे समुदाय के मासूम बच्चे की टांग पकड़ कर प्राईवेट पार्ट में लात मार दी,जिससे बच्चे के बिलीडिंग होने पर इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सको ने बच्चे की हालत नाजुक देख अलीगढ़ के लिये रेफर कर दिया है। वहीं बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्राईवेट में मारी लात

दरअसल पूरा मामला कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ले का है। बच्चे की मां महरोज की मानें तो वह विधवा है, उनके पति की मौत हो चुकी है। वहीं महरोज का छह वर्षीय बच्चा अहमद घर के बाहर खेल रहा था, तभी मोहल्ले का रहने वाला विशाल नाम के युवक ने अहमद की टांग उठाकर प्राईवेट में लात मार दी, जिससे उनका बेटा बेहोश हो गया।

Read more : iPhone 15 series इस तारीख को हो सकती है लॉन्च…

मोहल्ले के लोग है परेशान

उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल लेकर गये थे, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कालेज को रेफर कर दिया है। अलीगढ में भी बच्चे की हालत गंभीर है। वहीं इस मामले में मासूम बच्चे की मां महरोज ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने बताया कि विशाल नाम के युवक का मोहल्ले में आतंक है, वह रोज किसी न किसी को गाली गलौज करता रहता है। जिससे मोहल्ले के लोग परेशान हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version