Donald Trump Big Beautiful Bill: अमेरिकी संसद से पास हुआ ट्रंप का मास्टरस्ट्रोक, जानें बिल की 5 बड़ी बातें

गुरुवार देर रात अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में उनका महत्वाकांक्षी विधेयक 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास हो गया।

Nivedita Kasaudhan
donald trump
donald trump

Donald Trump Big Beautiful Bill: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बड़ी कानूनी जीत मिली है। गुरुवार देर रात अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में उनका महत्वाकांक्षी विधेयक ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पास हो गया। यह बिल 218-214 के अंतर से पारित हुआ, जिसे ट्रंप प्रशासन की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

यह बिल अब सीनेट और हाउस से पास होकर राष्ट्रपति के पास भेजा गया है, जहाँ जल्द ही इस पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि ट्रंप 4 जुलाई को इस बिल पर साइन करेंगे और इस मौके पर एक खास समारोह का आयोजन भी होगा।

Read more: Israel – Gaza war : संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट, इजरायल ने गाजा के 85 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा किया

क्या है ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’?

Donald Trump
Donald Trump

इस बिल को मूल रूप से टैक्स कटौती को स्थायी करने के उद्देश्य से लाया गया है। साल 2017 में ट्रंप प्रशासन ने टैक्स कट लागू किए थे, लेकिन अब इस बिल के जरिए इन्हें स्थाई रूप देने की कोशिश की गई है।

बिल की खास बातें

लगभग 4.5 ट्रिलियन डॉलर की टैक्स कटौती शामिल है।

सीनियर सिटीजन को 6,000 डॉलर तक का टैक्स डिडक्शन मिल सकता है।

चाइल्ड टैक्स क्रेडिट को 2,200 डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है।

बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए 350 बिलियन डॉलर का प्रावधान किया गया है।

बिल में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं?

इस बिल की एक और अहम विशेषता यह है कि इसमें मेडिकल और फूड असिस्टेंस में कटौती की बात कही गई है, जिससे सरकारी खर्च को नियंत्रित किया जा सके। साथ ही अमेरिका की डेट सीलिंग को 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है। मिलिट्री बजट में बढ़ोतरी और बॉर्डर सिक्योरिटी को और मज़बूती देने की योजना शामिल है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने जानकारी दी कि ट्रंप शुक्रवार शाम 5 बजे इस विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे, और 4 जुलाई को इसका औपचारिक कार्यक्रम भी होगा।

राजनीतिक नजरिए से ट्रंप की बड़ी जीत

‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ के पास होने को ट्रंप के कार्यकाल की एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने इस बिल को पास कराने के लिए काफी मेहनत की और यह उनके समर्थकों को सीधा आर्थिक लाभ भी पहुंचा सकता है।

Donald Trump

Read more: भारत-घाना के बीच 4 समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर, PM मोदी को मिला Ghana का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version