ट्रंप का विवादित फैसला! मूल अमेरिकी बोर्डिंग स्कूलों के रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर लगा ब्रेक

Yuraj Singh
Donald Trump: Trump's controversial decision! Research projects of Native American boarding schools put on hold, international news-youtube-facebook-twitter-amazon-google news-latest news i hindi-international news in hindi-donald trump-america
Donald Trump: Trump's controversial decision! Research projects of Native American boarding schools put on hold, international news-youtube-facebook-twitter-amazon-google news-latest news i hindi-international news in hindi-donald trump-america

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक और विवादास्पद फैसला लेते हुए मूल अमेरिकी बोर्डिंग स्कूलों में पीढ़ियों से चली आ रही दुर्व्यवहार की कहानियों को कैप्चर और डिजिटाइज़ करने की परियोजनाओं के लिए कम से कम 1.6 मिलियन डॉलर की संघीय धनराशि में कटौती की है। इस फैसले को लेकर नेशनल नेटिव अमेरिकन बोर्डिंग स्कूल हीलिंग कोएलिशन की सीईओ डेबोरा पार्कर ने सरकार की आलोचना की है।

बता दें, नेशनल नेटिव अमेरिकन बोर्डिंग स्कूल हीलिंग कोएलिशन की सीईओ डेबोरा पार्कर का कहना है कि अगर हम अमेरिका को फिर से महान बनाना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत सच्चे अमेरिकी इतिहास के बारे में सच्चाई बताने से होनी चाहिए। कोएलिशन ने अपनी वेबसाइट के लिए 100,000 से अधिक पृष्ठों के बोर्डिंग स्कूल रिकॉर्ड को डिजिटाइज़ करने के लिए 282,000 डॉलर से अधिक का अनुदान खो दिया। पार्कर ने कहा कि देश भर के मूल अमेरिकी अपने प्रियजनों को खोजने के लिए इस साइट पर निर्भर हैं, जिन्हें इन बोर्डिंग स्कूलों में भेजा गया था।

दरअसल, सरकार इन बोर्डिंग स्कूलों में पिछले कुछ समय में मूल निवासियों के बच्चों के साथ हुई हिंसा के दस्तावेजों को डिजिटल बनाने के लिए धन देती है। ट्रम्प प्रशासन ने इस धनराशि को कम किया है। पूर्व राष्ट्रपति बाइडन ने अपने कार्यकाल के दौरान नेटिव बोर्डिंग स्कूलों में मूल निवासियों के बच्चों के साथ हुई ज्यादती के लिए भी माफी मांगी थी। वहीं ट्रंप ने इस कदम को पैसे बचाने और अमेरिका में शैक्षिक मानकों को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक बताया है। उनका कहना है कि अमेरिका शिक्षा गुणवत्ता के मामले में यूरोप और चीन से पीछे हैं। ट्रंप के इस फैसले पर विवाद हो रहा है और डेमोक्रेट्स ने इसकी निंदा की है। यह देखना होगा कि आगे चलकर इस फैसले का क्या परिणाम होता है।

Read more: फडणवीस सरकार के फैसले पर सियासी बवाल! हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बनाने पर विपक्ष का हमला…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version