Donald Trump Warning: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर टैरिफ को लेकर काफी दिनों से घमासान मचा हुआ है, जिसके चलते अभी कुछ दिनों पहले ही इन्होंने भारत को रूस से तेल खरीदने के चलते बड़ी चेतावनी दी थी, इसके बाद अब बीते दिन सोमवार को इनकी एक और चेतावनी सामने आई है, जिसमें उन्होंने धमकी दी है कि जो भी देश अमेरिकी टेक कंपनियों पर डिजिटल सर्विस टैक्स या उससे जुड़े नियम लगाने का प्रयास करेंगे, उन पर ज्यादा प्रतिशत में टैरिफ लगेगा।
ट्रंप ने ये उन देशों पर निशाना साधते हुए कहा जो बड़ी कंपनिया जैसे की अल्टाबेट, मेटा और अमेजन पर टैक्स लगा रहे है।
Read more: Bigg Boss 19: पहले हफ्ते में 7 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट, एलिमिनेशन की तलवार टॉप स्टार्स पर
ट्रंप ने कही ये बड़ी बात…

ट्रंप ने सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ पर एक पोस्ट कर उसनें व्यंग कसते हुए कहा कि वो अपने देश अमेरिका पर टेक कंपनियों पर किए गए हमले को बिल्कुल भी नहीं सहने वाले हैं, गुस्से में इन्होंने कहा कि चीन की बड़ी कंपनियों को तो इसके लिए छूट दिया जाता है।
Read more: Trump Tariff on India:भारत पर अमेरिका का टैरिफ वार.. 50% शुल्क लगाने का ऐलान, 27 अगस्त से होगा लागू
“निर्यात पर अतिरिक्त पर लगाऊंगा टैरिफ”- डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा कि “डिजिटल टैक्स, डिजिटल सर्विस कानून और डिजिटल मार्केट नियम अमेरिकी टेक्नोलॉजी को नुकसान पहुंचाने और भेदभाव करने के लिए बनाए गए हैं। वे, बेशर्मी से, चीन की सबसे बड़ी टेक कंपनियों को पूरी छूट देते हैं। यह अब बंद होना चाहिए और अभी बंद होना चाहिए!”
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, अमेरिका अब अपनी टेक्नोलॉजी के साथ चिप्स को निर्यात पर पूरी तरीके से रोक लगा देगा, जिसको लेकर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, मैं उन सभी देशों को, जो डिजिटल टैक्स, कानून, नियम या रेगुलेशन लगाते हैं, उन्हें नोटिस देता हूं कि अगर इन भेदभावपूर्ण कदम को नहीं हटाया गया, तो मैं, अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में, उनके देश के अमेरिका में होने वाले निर्यात पर भारी और अधिक टैरिफ लगा दूंगा।”
