‘हमें मत सिखाओ’, वक्फ पर पाक ने की टिप्पणी तो भारत ने दिया करारा जवाब

Yuraj Singh
Randhir Jaiswal, Spokesperson of the Ministry of External Affairs of India
Randhir Jaiswal, Spokesperson of the Ministry of External Affairs of India

MEA Reacts On Pakistan Comment: कंगाल पाकिस्तान की पुरानी आदत है कि वो भारत के आंतरिक मामलों में तल्ख टिप्पणी करता है। मगर खुद की गिरेबान में नहीं झांकता। वक्फ संशोधन कानून को लेकर भी पाकिस्तान ने बिना सोचे समझे आपत्ति जता दी। इसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान को उसकी टिप्पणी का करारा जवाब दे दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने क्या कहा?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों और संप्रभु विधायी प्रक्रियाओं पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।

पाकिस्तान खुद के खराब रिकॉर्ड पर गौर करे

रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम भारत की संसद द्वारा पारित वक्फ कानून पर पाकिस्तान द्वारा की गई प्रेरित और निराधार टिप्पणियों को दृढ़ता से खारिज करते हैं। पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामले पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने के मामले में पाकिस्तान को दूसरों को उपदेश देने के बजाय अपने खुद के खराब रिकॉर्ड पर गौर करना चाहिए।

वक्फ संशोधन कानून पर क्या बोला पाक?

पाकिस्तान ने वक्फ संशोधन कानून को मस्जिदों और दरगाहों सहित मुसलमानों को उनकी संपत्तियों से बेदखल करने और अल्पसंख्यकों को हाशिए पर डालने वाला कानून करार दिया था। कहा गया था कि यह कानून भारतीय मुस्लिम समुदाय की स्वायत्तता को कमजोर करने वाला कदम है।

आपको बता दें कि बीते दिनों वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने संसद की पटल पर वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया था। लंबी बहस के बाद इसे लोकसभा और राज्यसभा से पास करा लिया गया। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद इसे देश में लागू किया गया।

ये भी पढ़ें: डूबते पाकिस्तान को गधों का सहारा, चीन ग्वादर में बनाएगा डंकी फार्म

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version