दहेज ने ले ली नव विवाहिता की जान…

Aanchal Singh

Uttar pradesh: उत्तर प्रदेश के झांसी से दहेज से जुड़ा एक मामला सामने आया हैं। जिसमें दहेज में बाइक ना देने के कारण अपनी ही पत्नी को जहर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया है। दरअसल, बरुआसागर के खडेश्वर गांव में रहने वाले अशोक कुशवाहा की शादी 20 साल की दिव्या उर्फ विद्या रायक्वार से इस साल जून महीने में हुई थी। वहीं मौत से पहले दिव्या ने एक विडियों बनाते हुए ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि जहर खिलाकर यह मेरी हत्या कर रहे हैं। वही पास के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दिव्या की मौत हो गई और पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Read more: राघव चड्ढा को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, नहीं खाली करना होगा सरकारी बंगला

मृतक के पिता ने कहा

मृतक दिव्या अपने घर की सबसे छोटी बहन थी । वहीं मृतक के पिता का कहना हैं कि हमने अपनी बेटी का विवाह अपने हैसियत के हिसाब से बहुत अच्छे तरीके से की थी,और हमने दान दहेज भी अच्छा दिया था। लेकिन ससुराल वाले दहेज से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। उनको दहेज में बाइक चाहिए थी इसी कारण मेरी बेटी की हत्या की गई है। दिव्या के घर वाले ने ससुराल वालों को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह दहेज के लालच में 20 साल की लड़की की हत्या कर दी।

भाई के सामने बहन को मरा थप्पड़

मृतक के घर वालों का कहना हैं कि 14 अक्टूबर को दिव्या का भाई अपनी भांजी रोहिनी के साथ बहन से मिलने उसके सुसराल गया था। लेकिन ससुराल वालों ने कहा कि दिव्या खेत में काम करने के लिए गई है। जिससे मिलने के लिए उसका भाई खेत चला गया। वहां दोनो एक दूसरे से मिलकर आपस में बात करने लगें। यह देखकर दिव्या के पति को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा साथ ही भाई के सामने ही दिव्या के पति ने उसको थप्पड़ मार दिया।

पति और ननद ने मिलकर दिया जहर

आपको बता दे कि दिव्या के खेत से वापस लौट कर उसके पति और ननद ने मिलकर दिव्या को जबरन जहर खिला दिया। मौत से पहले दिव्या ने एक विडियो बनाकर अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया। वहीं दिव्या की हालत गंभीर होने पर घर वालों ने पास के झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई। मृतक के शरीर को पुलिस वालों ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read more: जानें परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के जन्म से लेकर राजनीतिक तक का सफर

अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा

बता दे कि घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि विवाहिता ने जहर खा लिया था जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। इस बीच मायके वालों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। वहीं तहरीर के आधार पर ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच की जा रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version