शराबी युवक ने मचाया उत्पात,बजरंगबली की तोड़ी मूर्ति,भक्तों में आक्रोश

Aanchal Singh

Etah: एटा जिले में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले धार्मिक उत्पात फैलाने का प्रयास किया गया है। सोमवार को कस्बा राजा का रामपुर स्थित हनुमान जी के मंदिर में शराबी युवक ने पत्थर मारकर बजरंगबली महाराज की मूर्ति खंडित कर दी। प्रातः चार कस्बा निवासी नरवीर ने भगवान की प्रतिमा तोड़ने की घटना को अंजाम दिया है। मंदिर में मूर्ति खंडित होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला हुआ है। गुस्साए भक्तों ने राजा का रामपुर कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है। मामले की गंभीरता समझते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की युवक ने पहले मूर्ति तोड़ी फिर उसकी आंखें निकालीं। स्थानीय लोगों ने देखा तो क्षेत्र में तनाव फैल गया।

read more: रातभर कहासुनी के बाद बेटे ने मां को मौत के घाट,रिश्तों को किया शर्मसार

मौके पर पहुंच कर पुलिस ने किया निरिक्षण

गुस्साए लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया है। प्रत्यक्ष दर्शी मनोज ने बताया कि आरोपी दलित समाज का युवक है। एक दिन पहले ही युवक मंदिर पर आया था उसने हनुमान जी की मूर्ति पर चप्पल फेंककर मारी। उस समय हम लोगों ने अज्ञानता समझ अनदेखा कर दिया था। कुछ ही घंटे बाद आज सुबह के पहर के दौरान मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुस आया फिर ईंट पत्थर मारना शुरू कर दिया।आरोपी ने पहले नाक तोड़ी,हाथ तोड़ा और कंधा भी तोड़ दिया ।मंदिर में पूजा कर रही महिलाएं घबरा गईं और उन्होंने आकर बताया तब जाकर हम लोगों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो प्रतिमा पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों ने क्या बताया ?

स्थानीय लोगों ने बताया है कि आरोपी युवक शराब पीने का आदी है। हालांकि घटना के समय उसने शराब पी रखी थी या नहीं यह जांच का विषय है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक नरवीर पुत्र रामपाल को गिरफ्तार कर लिया है।

read more: अगर आपको भी है Breakup का डर,तो हो जाएं सावधान!भूल कर भी ना करें गलतियां

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version