जामताड़ा में ड्राई डे..लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के दौरान शराब की बिक्री पर प्रतिबंध

Mona Jha
जामताड़ा में 1 जून को वोटिंग के दौरान ड्राई डे घोषित

Loksabha Election 2024:देश में आम लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को है और 4 जून को 7 चरणों में हुए चुनावों की मतगणना की जाएगी.इससे पहले सातवें चरण के मतदान के तहत झारखंड के जामताड़ा में ‘ड्राई डे’ का ऐलान कर दिया गया है.दुमका लोकसभा सीट पर मतदान के सातवें चरण में जामताड़ा में मतदान की तैयारी के दौरान ड्राई डे का ऐलान कर इसे लागू कर दिया गया है ताकि चुनावी प्रक्रिया में कोई अव्यवस्था न हो।आपको यहां बतातें चलें कि,जामताड़ा में ये ड्राई डे गुरुवार को शाम पांच बजे से लागू हुआ और ये तब तक जारी रहेगा जब तक कि संताल की 3 सीटों पर मतदान की समाप्ति न हो जाए।

Read More:PM मोदी के आगे नहीं टिक सका कोई,75 दिनों में की 200 से ज्यादा रैलियां और रोड शो

दुमका लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान एक चुनावी उत्सव शुरू हो गया है जहां 19 प्रत्याशी एक-दूसरे के सामने मुकाबला कर रहे हैं.इस दंगल में भाजपा की तरफ से सीता सोरेन और झामुमो की तरफ से नलिन सोरेन के बीच एक मजबूत प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।

Read More:देश के जाने माने उद्योगपति Azim Premji को इलाहाबाद HC की लखनऊ पीठ से बड़ी राहत

गुरुवार शाम से लागू हुआ है ड्राई डे

आज के दिन जिसे लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के रूप में जाना जा रहा है जामताड़ा में ड्राई डे का आदेश लागू किया गया है.भारतीय निर्वाचन आयोग ने इसे निर्देशित किया है कि,इस अंतिम चरण में दुमका लोकसभा सीट पर मतदान की समाप्ति तक ये ड्राई डे लागू रहेगा.1 जून को गोड्डा, दुमका और राजमहल सीटों पर मतदान होना है।

Read More:‘4 जून को BJP सरकार हटेगी, देश में खुशियों के दिन आयेंगे’ चुनाव प्रचार थमने से पहले मऊ में गरजे अखिलेश यादव

जामताड़ा में नहीं होगी शराब बिक्री

जामताड़ा में उपायुक्त कुमुद सहाय ने एक बयान जारी करते हुए जानकारी दी है कि,1 जून को मतदान से पहले 30 मई की शाम पांच बजे के बाद से अगले 48 घंटे तक पूरी तरह से शराबबंदी लागू रहेगी.इस अवधि के दौरान किसी भी दुकान, होटल, रेस्तरां या क्लब में शराब और मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. ये आदेश सातवें चरण में दुमका में वोटिंग के समय के लिए है.इसमें देवघर और जामताड़ा के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Read More:पूर्व पीएम का PM मोदी पर बड़ा बयान‘मैंने आज तक नहीं देखा ऐसा PM जिसने प्रधानमंत्री पद की गरिमा…’

झारखंड की जामताड़ा लोकसभा सीट में कुल 1,57,0326 मतदाता हैं जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7,89,603 है और महिला मतदाताओं की संख्या 7,80,716 हैं. इसके अलावा 7 थर्ड जेंडर मतदाताएं भी हैं.इस संख्या को देखते हुए चुनाव आयोग ने जामताड़ा में शराबबंदी का निर्देश जारी किया है.इसके अलावा 4 जून को भी मतगणना के दिन जिले में ड्राई डे पहले से घोषित किया गया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version