Zubeen Garg Death Case: लोकप्रिय असमिया गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई मौत के बाद उनके चचेरे भाई और कमरूप जिले में तैनात असम पुलिस सेवा (APS) अधिकारी संदीपन गर्ग की गिरफ्तारी ने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया है। असम की सीआईडी की विशेष जांच टीम (SIT) ने संदीपन को हिरासत में लेकर इस मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
संदीपन गर्ग की गिरफ्तारी का कारण

जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में हुई थी। उस समय संदीपन उनके साथ मौजूद थे। जांच के दौरान संदीपन को पांचवें आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया गया है। जांच अधिकारी एमपी गुप्ता ने बताया कि पूछताछ के बाद संदीपन की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन अभी पूरे मामले की तह तक जाना बाकी है। संदीपन को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है और असम सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया है।
जुबीन की पत्नी गरिमा गर्ग का बयान
जुबीन की पत्नी गरिमा गर्ग ने बताया कि संदीपन पहली बार विदेश यात्रा पर जा रहे थे और जुबीन के साथ सिंगापुर जाने की उनकी इच्छा थी। उन्होंने कहा, “जब संदीपन ने जुबीन के साथ विदेश जाने की बात कही, तो जुबीन ने खुशी-खुशी उन्हें अपने साथ ले लिया।” गरिमा ने संदीपन की गिरफ्तारी की जानकारी दी, लेकिन जांच पर कोई टिप्पणी करने से उन्होंने इनकार कर दिया। उनका कहना है कि हो सकता है कि संदीपन के बयानों में जांच के लिए कोई महत्वपूर्ण सुराग मिले हों।
जुबीन और संदीपन का कैसा था रिश्ता
गारिमा ने जुबीन और संदीपन के बीच गहरे और मजबूत रिश्ते को याद करते हुए कहा कि जुबीन अपने चचेरे भाई पर गर्व करते थे। संदीपन ने हाल ही में असम पुलिस सेवा में शामिल होकर परिवार का नाम रोशन किया था। इससे पहले संदीपन मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में भी सक्रिय थे। गरिमा ने बताया, “संदीपन ने हमारे साथ कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट किए थे। जुबीन हमेशा नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते थे और संदीपन के प्रति उनका गहरा स्नेह था।”
SIT की जांच जारी

10 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) इस मामले की हर कड़ी को पकड़ने के लिए दिन-रात जुटी हुई है। संदीपन के अलावा इस मामले में चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान मिले नए सुरागों से मामला और जटिल हो सकता है। फिलहाल पूरे असम और जुबीन के फैंस इस जांच की अगली प्रगति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।
