DTU Online Form: अगर आप दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) के छात्र हैं तो ये आपके लिए बेहद जूरूरी खबर है. दरअसल, युनिवर्सिटी ने इस बार बीटेक के विषम सेमेस्टर (3rd, 5th, 7th) और बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes) के तीसरे सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है।
बताते चलें कि, बीटेक के छात्रों के लिए आज यानी 11 जुलाई से शुरु कर दिया गया है, इसके अलावा BDes छात्रों के लिए यह प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरु किया जाएगा। इसके साथ ही आपको बता दें कि दोनों ही कोर्सों के लिए पंजीरकरण प्रक्रिया 25 जुलाई तक चालू रहेगी।
Read more: UP Engineer Vacancy 2025: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन
आवेदन की अंतिम तारीख जानिए
गौरतलब है कि इस बार छात्रों को 25 तारीख यानी अंतिम डेट के बाद दूसरा आवेदन का दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा। इसलिए ये जरूरी है कि छात्र ध्यानपूर्वक जल्दी ही अपनी रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें। इसके साथ ही इस बात विषम सेमेस्टर परीक्षा के लिए भी अलग से कोई आवेदन प्रक्रिया नहीं होगी, इसमें भी एग्जाम फॉर्म ही माना जाएगा।
पासवर्ड पहले से कर लें चेक
DTU ने ये बात भी कही है कि आवेदन से पहले ही छात्र अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड reg.exam.dtu.ac.in वेबसाइट पर जांच लें। क्योंकि रजिस्ट्रेशन के वक्त पासवर्ड बदलने का कोई भी ऑप्शन नहीं होगा।
कोर्स चुनने में सावधानी
छात्रों को ये सलाह दी जाती है कि वो पहले से किए हुए कोर्स का चयन दोबारा न करें साथ ही ऐसे कोर्स का चुने जो कि पढ़ाया जाना है। इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद याद से डाउनलोड कर लें, क्योंकि विभाग में इसकी प्रिंटेड कॉपी सब्मिट करना पड़ता है।
Read more: AP EAMCET Counselling 2025: कैसे करें आवेदन, कब होगा सीट अलॉटमेंट? जानिए पूरी डिटेल
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले reg.exam.dtu.ac.in वेबसाइट पर विजिट करें।
- अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- सेमेस्टर चुनें और उसमें मुख्य (core) व वैकल्पिक (elective) कोर्स का चयन करें।
- नाम, रोल नंबर, डिपार्टमेंट और कोर्स से संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- सभी विवरण भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसकी पीडीएफ कॉपी डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।