DU PG Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि, सीएसएएस-पीजी 2025 के तहत दूसरे चरण की शुरुआत 24 जून से होने जा रही है। बता दें कि पहले चरण में 13,432 सीटों में से 11,314 सीटें ही विभाजित की गई, जिसमें 7,586 उम्मीदवारों ने सीट पर अपना कब्जा ले लिया। इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि इसमें प्रदर्शन आधारित कोर्स नहीं जुड़ा है।
24 जून से होगी दूसरी सीट आवंटन…
बताते चलें कि, दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरी विभाजित सूची की शुरुआत 24 जून शाम 5 बजे उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर दिखने लगेगी। साथ ही आपको ये भी बता दें कि इसको स्वीकार करने की अंतिम तिथि 27 जून, शाम 4:59 बजे ही होगी। इसके अलावा इसके सत्यापन की बात करें तो इसे कॉलेज या विभाग 28 जून तक पूरा कर लेगी। जमा करने की आखिरी तारीख 29 जून, शाम 4:59 बजे है।
82 प्रोग्राम्स में 13,432 सीटें….
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में इस साल 82 पोस्टग्रेजुएट प्रोग्रामों के तहत कुल 13,432 सीटें (NCWEB समेत) उपलब्ध हैं। इन सीटों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 16 मई से 12 जून तक चली, जिसमें कुल 53,609 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से 23,117 पुरुष, 30,490 महिलाएं और कुछ ट्रांसजेंडर उम्मीदवार भी शामिल हैं।
जो छात्र पहले किसी वजह से आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए यूनिवर्सिटी ने एक और मौका दिया है। डीयू मिड-एंट्री विंडो 2 जुलाई शाम 5 बजे से 4 जुलाई शाम 4:59 बजे तक खोलेगा, जिसके दौरान नए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
Read more: JEECUP Result 2025: यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट जारी! Online ऐसे करें चेक…
8 जुलाई से तीसरी सूची शुरु…
बताते चले कि, तीसरी आवंटन सूची की तारीख 8 जुलाई शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। इस प्रवेश प्रक्रिया में युद्ध वेटरन (CW), खेल कोटा, कर्मचारियों के वार्ड और प्रदर्शन आधारित पाठ्यक्रमों जैसे एमएफए, एमए म्यूजिक, बीपीएड और एमपीएड की सीटें भी शामिल होंगी।
- सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई तय की गई है।
- दस्तावेज़ों का सत्यापन 11 जुलाई को किया जाएगा,
- जबकि फीस जमा करने की अंतिम समय सीमा 12 जुलाई, शाम 4:59 बजे तक निर्धारित है।

