DUSU Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में डूसू चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है। छात्र संगठनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है और राजधानी का माहौल चुनावी रंग में रंगा हुआ है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने डूसू चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की है।
आज विश्वविद्यालय परिसर में कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो बॉडी वॉर्न कैमरों से लैस होंगे। साथ ही, परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन भी चुनावी गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। पुलिस ने ट्रैफिक प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया है।
Read more: Delhi BMW Case: आरोपी महिला के पति का दावा, अस्पताल पहुंचाने का पूरा सच अलग…

बता दें कि आज दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। देश के सबसे बड़े छात्र चुनावों में से एक माने जाने वाले इस चुनाव में 2.75 लाख से ज्यादा छात्र मतदान करेंगे। वोटिंग दो पालियों में हो रही है। दिन की कक्षाओं के लिए सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम की कक्षाओं के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक मतदान हो रहा है।
चुनाव को लेकर हाईकोर्ट सख्त
बीते दिन यानी बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान सख्त कदम उठाया है, ‘कोर्ट ने कहा, हम डूसू चुनाव में हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं मगर चुनाव संतोषजनक तरीके से नहीं संपन्न कराए गए तो हम पदाधिकारियों का काम भी रोक सकते हैं।’ अदालत ने आदेश दिए कि डूसू चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
जानें कितने उम्मीदवार और कब आएगा रिजल्ट
जानकारी के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के वोटों की गिनती 19 सितंबर को होगी। DUSU चुनाव में इस बार 4 पद के लिए कुल 21 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 2 लाख 75 हजार वोटर छात्रों के हाथ में है। बता दें कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए 9, उपाध्यक्ष पर के लिए 3, सचिव पद के लिए 4, संयुक्त सचिव पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मुख्य उम्मीदवार
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जॉस्लिन नंदिता चौधरी (NSUI) और आर्यन मान (ABVP)। जबकि उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार राहुल झांसला (NSUI) और गोविंद तंवर (ABVP)। इसके अलावा सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार कबीर (NSUI) और कुणाल चौधरी (ABVP), वहीं संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार लवकुश भडाना (NSUI) और दीपिका झा (ABVP) हैं।
Read more: Delhi Sex Ratio:कहां खो रही हैं बेटियां? देखिए दिल्ली के चौंकाने वाले आंकड़े