Dua Lipa Concert India: दुआ लीपा का मुंबई परफॉर्मेंस बना हॉट टॉपिक? जानिए किसने किया इस शो को और भी खास!

दुआ लीपा ने सफेद रंग की शानदार ड्रेस पहनी थी और पूरी भीड़ उनके गानों पर झूम रही थी. दुआ भी अपनी परफॉर्मेंस का पूरा आनंद लेती नजर आईं और बैकग्राउंड आर्टिस्ट्स के साथ डांस करती हुई दिखाई दी.

Aanchal Singh
Dua Lipa

Dua Lipa Concert India: दुआ लीपा (Dua Lipa) ने बीते दिन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड पर एक शानदार प्रस्तुति दी. पॉप स्टार ने अपने हिट गानों से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. एशिया में अपनी ‘रैडिकल ऑप्टिमिज्म’ टूर के तहत दुआ लीपा ने अपने वायरल म्यूजिक वीडियो ‘लेविटेटिंग X वो लड़की जो’ का स्पेशल मैशअप भी पेश किया, जो पिछले एक साल से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

Read More: Lucky Baskhar Review:2024 की बेस्ट OTT रिलीज में छा गई दुलकर सलमान की दमदार एक्टिंग ,मिल रहा रिस्पॉन्स

जोमाटो के ‘फीडिंग इंडिया’ इवेंट में परफॉर्मेंस

जोमाटो के 'फीडिंग इंडिया' इवेंट में परफॉर्मेंस

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, मुंबई में आयोजित यह कॉन्सर्ट जोमाटो के ‘फीडिंग इंडिया’ इवेंट का हिस्सा था. इस कार्यक्रम ने दर्शकों को एक बेहतरीन शो का अनुभव दिया. जैसे ही दुआ लीपा स्टेज पर आईं, हजारों फैंस उनकी परफॉर्मेंस देखने के लिए उत्सुक हो गए. उन्होंने अपने हिट गानों जैसे ‘वन किस’, ‘न्यू रूल्स’ और ‘ट्रेनिंग सीजन’ की प्रस्तुति दी. लेकिन सबसे ज्यादा तालियां और शोर उस वक्त सुनने को मिला जब दुआ ने ‘लेविटेटिंग X वो लड़की जो’ का मैशअप पेश किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुआ को शाहरुख के गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है. यह प्रस्तुति दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई.

दुआ लीपा ने सफेद रंग की शानदार ड्रेस पहनी

दुआ लीपा ने सफेद रंग की शानदार ड्रेस पहनी

बताते चले कि, कार्यक्रम के दौरान दुआ लीपा ने सफेद रंग की शानदार ड्रेस पहनी थी और पूरी भीड़ उनके गानों पर झूम रही थी. दुआ भी अपनी परफॉर्मेंस का पूरा आनंद लेती नजर आईं और बैकग्राउंड आर्टिस्ट्स के साथ डांस करती हुई दिखाई दी. इस कार्यक्रम की ओपनिंग भारतीय सिंगर जोनिता गांधी ने की थी. दुआ लीपा के इस शो में कई नामी हस्तियां भी मौजूद थीं, जिनमें राधिका मर्चेंट, आनंद पीरामल, नेहा और आइशा शर्मा, प्रोड्यूसर अपूर्व मेहता अपने परिवार के साथ, दीप्ति साधवानी और अन्य शामिल थे.

Read More: Singham Again: 30वें दिन फिर बढ़ी बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ की रफ्तार,जानें अब तक की कुल कमाई

कौन है दुआ लीपा ?

कौन है दुआ लीपा ?

बता दे कि, यह दुआ का भारत में दूसरा कॉन्सर्ट था. उनका पहला कॉन्सर्ट 2019 में नवी मुंबई में हुए वनप्लस म्यूजिक फेस्टिवल में हुआ था. भारत के साथ अपने संबंधों पर विचार करते हुए, दुआ ने देश से जुड़ी अपनी यादें साझा की, जिसमें 2023 के अंतिम दिन राजस्थान में बिताए गए पल भी शामिल थे. दुआ लीपा अल्बानिया की प्रसिद्ध सिंगर और हॉलीवुड की एक्ट्रेस हैं. महज 28 साल की उम्र में उन्होंने दुनियाभर में अपनी पहचान बना ली है। सिंगर ने 2014 में अपने करियर की शुरुआत की थी.

सुंदरता और अदाओं से हर जगह अपना जादू चलाती

सुंदरता और अदाओं से हर जगह अपना जादू चलाती

दुआ लीपा अल्बेनियन मूल की ब्रिटिश सिंगर हैं. उन्होंने मॉडलिंग भी की है और अपने गानों के बोल खुद लिखती हैं. लोग उनकी आवाज के तो कायल हैं ही, साथ ही उनकी सुंदरता और अदाओं से भी वह हर जगह अपना जादू चलाती हैं. बेहद कम उम्र में ही उन्होंने म्यूजिकल करियर की शुरुआत कर दी थी. 14 साल की उम्र में वह यू-ट्यूब पर गाने गाकर पोस्ट करती थी. साल 2015 में दुआ को अपना पहला बड़ा ऑफर मिला, जब वॉर्नर म्यूजिक ग्रुप ने उन्हें साइन किया. इसके बाद दुआ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Read More: Samantha Ruth Prabhu ने पिता के निधन के बाद शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version