- पति ने पत्नी को जिंदा जलाया,
- ससुर की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से की हत्या
- घटना के बाद खुद को गोली मारकर से उड़ाया
हमीरपुर संवाददाता- ब्रजेश ओझा
हमीरपुर। हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी से विवाद के बाद पति के सिर पर कुछ इस कदर खून सवार हो गया कि उसने पहले तो अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया और फिर बीच बचाव करने आए अपने ससुर की भी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। जिससे उसकी भी मौत हो गई। इस बडी घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए तहकीकात शुरू कर दी।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला हमीरपुर जिले के राठ कस्बा के पठानपुरा मुहल्ले का है यहां एक युवक ने घरेलू कलह के चलते पहले तो अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। और फिर युवक ने बीच बचाव में आए अपने ससुर को भी पत्थर से कुचलकर मारा डाला। इसके बाद अवैध तमंचे से अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार रात तकरीबन 2 बजे की बताई जा रही है। घर में मौजूद उसकी 16 वर्षीय बेटी जब सुबह करीब सात बजे रोते हुए घर के बाहर निकली तब पड़ोसियों को इस घटना की जानकारी हो सकी।
डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही इस बडी वारदात की खबर पाते ही एसपी दीक्षा शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचीं। और मौके का निरीक्षण करने के बाद एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि 41 वर्षीय ओमप्रकाश ने घरेलू कलह के चलते पत्नी अनसुइया उम्र 39 वर्ष की जलाकर हत्या कर दी है। साथ ही बीच बचाव करने आए अपने ससुर नंदकिशोर उम्र 55 वर्ष को भी पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। इसके बाद ओमप्रकाश ने अवैध तमंचा से खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। एसपी ने कहा कि मौके से 315 बोर का 1 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच पडताल की जा रही है।

इस दौरान वहां उसकी 16 वर्षीय बेटी केशवी भी मौजूद थी। उसके मुताबिक ओमप्रकाश ने पहले पत्नी की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पेट्रोल डालकर जला दिया। इसी बीच उसको बचाने आए पत्नी के पिता नंदकिशोर को भी पीटने के बाद वहीं पडे पत्थर से सिर कुचलकर मार डाला। बेटी ने बताया कि तब भी पिता का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
Read More: युवा राजद का प्रदर्शन, जातिगत जनगणना, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर केंद्र सरकार को घेरा
Read More: दिव्यांगों के बीच निशुल्क सहायक उपकरण का वितरण शिविर
मौके पर मौजूद लोगो ने पुलिस को दी सूचना

बेटी केशवी ने बताया कि वह यह सब देखकर बहुत डरी सहमी हुई थी। सुबह होने के इंतजार में वह रात भर घर के दूसरे कमरे में दुबक कर बैठी हुई थी। सुबह करीब सात बजे जब उसने बाहर पड़ोसियों की आवाज सुनीं तब वह घर से बाहर की ओर भागी और रो -रोकर चिल्लाने लगी। यह देख वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और फिर लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
शादी के बाद से पति- पत्नी के बीच होता रहा विवाद
बताया गया कि आरोपी ओमप्रकाश मुस्करा थानाक्षेत्र के पहाडी भिटारी गांव का रहने वाला है। उसकी शादी जरिया थानाक्षेत्र के लोदीपुरा गांव निवासी नंदकिशोर की बेटी अनसुइया से हुई थी। शादी के कुछ सालों बाद पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा था। दोनो के बीच अक्सर विवाद होता देख अनसुइया के पिता नंदकिशोर ने राठ कस्बे में बेटी के रहने के लिए एक मकान खरीदा और फिर अनसुइया अपने बच्चों और पिता के साथ राठ में रहने लगी थी। शनिवार को ही ओमप्रकाश राठ पहुंचा था। और देर रात इस बडी घटना को अंजाम दे डाला।