पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने की बाप की हत्या…

Shankhdhar Shivi

सुल्तानपुर संवाददाता- ASHUTOSH SRIVASTAVA

सुल्तानपुर में बीती रात पारिवारिक विवाद में बेटे ने बाप की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद बेटा मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई है।

कुछ दिनों से बाप बेटे में किसी बात को लेकर अनबन…

दरअसल ये मामला है दोस्तपुर थानाक्षेत्र के सहिनवा गांव का। इसी गांव के रहने वाले हबीब के दो बेटे थे। बड़ा बेटा जावेद गुजरात में रहता था, जबकि छोटा बेटा मुख्तार इन्ही के साथ रहता था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बाप बेटे में किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। बीती रात भी दोनो में विवाद हो गया।

पिता को पीटना शुरू कर दिया…

मामला इस कदर बिगड़ गया कि मुख्तार ने अपने पिता हबीब को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने अपने पिता का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद मुख्तार मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक हबीब के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही आरोपी बेटे मुख्तार की तलाश कर रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version