गाजियाबाद हिंडन नदी के जलस्तर बढ़ने से लोगों में भय का माहौल, पलायन को मजबूर

Laxmi Mishra

गाजियाबाद संवाददाता-प्रवीन मिश्रा
गाजियाबाद: गाजियाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण ग्राम कनावनी डूब क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल पैदा हो रहा है। आपको बता दें कि हिंडन नदी के ग्राम कनावनी डूब क्षेत्र निकट तमाम जो गांव कॉलोनियां बसी हुई हैं, उनके मकानों को अब धसने का डर सता रहा है।

Read More: युवती को हुआ सोशल मीडिया पर युवक से प्यार, लगाया पहचान छिपाने का आरोप…

आपको बता दें कि लोगों का कहना है कि लोग पूरी रात जागकर अपने घर की रखवाली कर रहे हैं, हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों में एक असमंजस का माहौल दिख रहा है तमाम जंगली जानवर सांप बिच्छू आदि का भी डर सता रहा है जिसके कारण आसपास के लोग पलायन को मजबूर हैं ।

हालांकि प्रशासन द्वारा अभी तक इन्हें किसी भी सुरक्षित जगह पर नहीं पहुंचाया गया है लोगों का यह आरोप भी है कि प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाएं व हमें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का जिम्मा भी प्रशासन नहीं ले पा रही है लोगों ने मीडिया के सामने अपनी आपबीती बताई जिसमें लोगों ने बताया कि अपने बाल बच्चों के साथ रात भर जग कर अपनी मकान की पहरेदारी कर रहे हैं।

अपनी जीवन भर की जमा पूंजी खर्च कर एक आशियाना खड़ा किया है, पल भर में इसे खोने का डर सता रहा है। हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ का माहौल हो गया है जिसके बाद लोगों का अब पलायन भी शुरू होने लगा है, हालांकि प्रशासन द्वारा हमारी कोई भी मदद नहीं की जा रही है लोगों ने अपील की है कि प्रशासन हमें किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाए।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version