रंजिश के चलते फर्जी मुकदमे में फंसाने की रच दी खौफनाक साजिश,CCTV में कैद हुई घटना

Aanchal Singh

एटा संवाददाता: नंदकुमार

Etah: एटा जिले की कोतवाली नगर पुलिस ने षण्यंत्र रचकर स्वयं को गोली मारकर रंजिशन झूठे मुकद्दमें में फंसाने के मामले का सनसनी खेज खुलासा किया है। सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए घटना में प्रकाश में आए सात लोगों को लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस बरामद किए हैं।

read more: नामांकन प्रक्रिया के लिए की गई तैयारियों को लेकर मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी ने दी जानकारी

मिलाप सिंह ने लिखित तहरीर दी

जिले के कोतवाली नगर थाना पुलिस को दिनेश यादव पुत्र मिलाप सिंह ने लिखित तहरीर दी गई थी। आरोप था ललित नाम के व्यक्ति और उसके साथियों ने जान से मारने के नीयत से तमंचे से गोली मार दी। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में एफआईआर पंजीकृत कर ली। पुलिस की जांच के दौरान सनसनी खेज खुलासा हुआ।

पुलिस अधिक्षक राजेश कुमार ने किया खुलासा

एटा के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक राजेश कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि रंजिश के चलते खुद ही वादी ने षड्यंत्र रचते हुए स्वयं को गोली मार ली और योजना बद्ध तरीके से पुलिस और पत्रकारों को सूचना दी गई। घटना का खुलासा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर किया है। गिरफ्तार आरोपी काकू के पास पुलिस ने 315 बोर तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस ने प्रकाश में आए अभियुक्त को रेलवे रोड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

read more: BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा विकास मॉडल पर उठाए सवाल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version