Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली सेंट्रल जोन टीम ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा है। साउथ जोन के खिलाफ 11 सितंबर से शुरू हुए इस खिताबी मुकाबले में पहले दिन गेंदबाजों ने कमाल किया, तो दूसरे दिन बल्लेबाजों ने रन बरसा दिए। क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल की तरह ही फाइनल में भी टीम ने दमदार खेल दिखाया। इस बार युवा बल्लेबाज यश राठौड़ ने अपनी शानदार पारी से सभी को प्रभावित किया.
Read More: Pakistan vs Oman 4th Match: पाकिस्तान और ओमान के बीच चौथा मुकाबला आज, किसका पलड़ा भारी ?
पाटीदार और राठौड़ ने संभाली डगमगाती पारी
12 सितंबर को दूसरे दिन सेंट्रल जोन ने अपनी पहली पारी 50 रन से आगे बढ़ाई। टीम ने जल्दी ही 3 विकेट गंवा दिए, जिससे मुश्किल खड़ी हो गई। लेकिन कप्तान रजत पाटीदार और यश राठौड़ ने पारी को संभालते हुए शानदार साझेदारी निभाई। रजत पाटीदार ने आक्रामक अंदाज में बेहतरीन शतक ठोका। क्वार्टर फाइनल में भी उन्होंने शतक बनाया था, जबकि सेमीफाइनल में वह शतक से चूक गए थे।
यश राठौड़ का शानदार शतक, कप्तान से भी बड़ी पारी
विदर्भ के बाएं हाथ के बल्लेबाज यश राठौड़ ने इस बार महफिल लूट ली। रजत पाटीदार के साथ शतकीय साझेदारी करने के बाद उन्होंने पारी को आगे बढ़ाते हुए अपना शतक पूरा किया। दूसरे दिन के तीसरे सेशन में उन्होंने 132 गेंदों पर शतक जड़ा, जिसमें 12 चौके शामिल थे। दिन का खेल खत्म होने तक यश 137 रन बनाकर नाबाद रहे। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 7वां शतक है।
पिछले सीजन में भी रहा था शानदार प्रदर्शन
25 वर्षीय यश राठौड़ पिछले एक साल से बेहतरीन फॉर्म में हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत विदर्भ ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी जीती थी। हालांकि फाइनल में वह असफल रहे, लेकिन पूरे सीजन में 960 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हुए। उस दौरान उन्होंने 5 शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे।
पहले दिन गेंदबाजों और दूसरे दिन बल्लेबाजों का कमाल
फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला जा रहा है। पहले दिन सेंट्रल जोन के स्पिनर्स ने साउथ जोन को महज 149 रन पर समेट दिया। जवाब में सेंट्रल जोन ने बिना विकेट खोए 50 रन बनाए। दूसरे दिन हालांकि टीम ने 93 रन तक 3 विकेट गंवा दिए, लेकिन पाटीदार और राठौड़ की 167 रन की साझेदारी ने साउथ जोन की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक सेंट्रल ने 5 विकेट पर 384 रन बना लिए थे और बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रही है।
Read More: Blind Women T20 WC 2025: नेपाल की मेजबानी रद्द, हिंसा बनी वजह

