Barmer दौरे पर PM Modi ने जल जीवन मिशन,एयरपोर्ट और रिफाइनरी पर Congress को जमकर घेरा

Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बाड़मेर पहुंचे यहा पहुंचकर पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन, एयरपोर्ट और रिफाइनरी पर कांग्रेस को जमकर घेरा है. पीएम मोदी ने कहा कि पानी की कीमत बाड़मेर जैसलमेर से ज्यादा कौन जान सकता है. यहां के लोग कहते हैं कि घी ढूले तो म्हारो कुछ नहीं गियो, पानी ढूले तो म्हारो सब कुछ गियो. यह राजस्थान बात बोलकर पीएम मोदी ने बताया कि यहां के लोगों के लिए पानी घी से भी मूल्यवान है.

read more: ‘कांग्रेस महिलाओं को भोग विलास की वस्तु मानती’ Mohan Yadav का विपक्ष पर प्रहार

‘कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी’

इसी कड़ी में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है. वे लोग देश के सीमावर्ती गांव को आखिरी गांव कहते हैं. हमारे लिए ये गांव देश के पहले गांव हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस यह सोचती थी कि सीमावर्ती गांवों में सड़क बनाएंगे और विकास के कार्य करेंगे तो दुश्मन देश आकर कब्जा कर लेंगे. कांग्रेस की इस सोच को पीएम मोदी ने शर्मनाक सोच बताया। उन्होंने आक्रोश दिखाते हुए कहा कि दुश्मन के कलेजे में इतनी हिम्मत नहीं जो बाड़मेर की सीमा में घुसकर कब्जा करने की सोचे.

पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा..

आगे पीएम मोदी ने कहा कि बाड़मेर की रिफाइनरी में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने खूब रोड़े अटकाए. अगर पिछले पांच साल तक कांग्रेस रोडे नहीं अटकाती तो रिफाइनरी का उद्घाटन वे अपने दूसरे कार्यकाल में ही कर देते. उन्होंने कहा कि मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में रिफायनरी का उद्घाटन करने आएगा और उसी दिन बाड़मेर वालों को यह लोकसभा सीट पर बीजेपी को जीताने पर धन्यवाद भी देगा। पीएम मोदी ने कहा कि बाड़मेर में बनने वाले एयरपोर्ट का कार्य में भी कांग्रेस ने बड़ी रुकावटें डाली। अगर कांग्रेस ने बेवजह ब्रेक नहीं लगाए होते तो दो साल पहले ही एयरपोर्ट चालू हो जाता.

कांग्रेस पर लगाए ये बड़े आरोप..

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दल संविधान की आड़ लेकर झूठ बोल रहे है. जिस कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की। वे लोग संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तो बाबा साहेब खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं हो सकता। हमारा संविधान सरकार के लिए गीता, कुरान, बाइबिल, महाभारत और कुरान है। संविधान हमारे लिए सबकुछ है। इसे कोई खत्म नहीं कर सकता। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जिस कांग्रेस ने संविधान बनाने वाले बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया और उन्हें चुनाव में भी हराने का काम किया। वह कांग्रेस आज संविधान की बात कर रही है।

read more: ‘पहली पार्टियों ने माफिया पाल रखे थे अब वह भी सलाको के पीछे’CM Yogi का विपक्षियों पर वार

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version