DWC अध्यक्ष स्वाति मालीवाल होंगी आम आदमी पार्टी की राज्यसभा उम्मीदवार…

Shankhdhar Shivi

आम आदमी पार्टी (AAP) ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। वहीं संजय सिंह और एनडी गुप्ता को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए राज्यसभा सांसद के रूप में जारी रखने का फैसला किया गया है।

Delhi Rajya Sabha Election: दिल्ली-पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी स्वाति मालिवाल को राज्यसभा भेजेगी। बता दे कि आप की राजनीतिक मामलों की समिति ने 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए राज्यसभा नामांकन की घोषणा कर दी। इसके अलावा जेल में बंद संजय सिंह फिर से राज्यसभा सांसद बनेंगे। आप ने अपने तीसरे उम्मीदवार के तौर पर ND गुप्ता को चुना है। यह राज्यसभा सांसद के तौर पर उनका दूसरा कार्यकाल होगा।

तीन सांसदों का होना है चुनाव…

बता दें, संजय सिंह के अलावा दिल्ली से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता और नारायण दास गुप्ता राज्यसभा से सदस्य हैं। इसमें नारायण दास गुप्ता और संजय को दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है। नामांकन प्रक्रिया 2 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई और 9 जनवरी पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी।

Read more: 24 घंटे में सबसे अधिक बढ़ी गौतम अदाणी की नेटवर्थ…

संजय सिंह को कोर्ट से मिली अनुमति…

संजय सिंह कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद है। ऐसे में उनकी तरफ से दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में एक आवेदन दायर किया गया था कि वे राज्यसभा के लिये आवेदन पत्र में हस्ताक्षर कर सकें। कोर्ट ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी है।

आम आदमी पार्टी ने बदला एक उम्मीदवार…

दिल्ली की तीनों सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है। अभी संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और एनडी गुप्ता राज्यसभा सांसद हैं। लेकिन पार्टी ने अब सुशील गुप्ता की जगह स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। बताया जा रहा है, कि सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा की चुनावी राजनीति में उतरने की इच्छा व्यक्त की, इसलिए उन्हें पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version