Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में देर रात भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले

Nivedita Kasaudhan
Earthquake News
Earthquake News

Earthquake in Jammu Kashmir: रविवार (5 अक्टूबर) की देर रात जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। लगभग रात 2 बजकर 47 मिनट पर महसूस हुए इस भूकंप के कारण इलाके में हड़कंप मच गया और कई लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात यह रही कि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

Read more: Odisha: कटक में विहिप रैली के दौरान हिंसा, 30 पुलिसकर्मी घायल, 13 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू

भूकंप की जानकारी और केंद्र

Earthquake
Earthquake

भारतीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, यह भूकंप डोडा जिले में आया और इसका केंद्र जमीन से लगभग 5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि अधिकांश लोग सो रहे थे, लेकिन झटकों को महसूस करते ही वे घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए बताया कि 6 अक्टूबर को करीब 2:47 बजे डोडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस मामले में अभी और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट हो चुका है कि कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है।

भारी बारिश और बर्फबारी का खतरा

भूकंप के झटकों के बाद अब जम्मू-कश्मीर के लिए एक और चिंता की बात मौसम है। वहां अगले दो दिनों तक भारी बारिश और खराब मौसम का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार सोमवार (6 अक्टूबर) और मंगलवार (7 अक्टूबर) को जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तेज बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। इस मौसम की वजह से राज्य सरकार ने सोमवार और मंगलवार को स्कूल बंद करने का फैसला लिया है जिससे बच्चों और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम खराब बना हुआ है। इस कारण मैदानी इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। मौसम की इस खराबी के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

अन्य राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस

Earthquake
Earthquake

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस होने के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में भी हाल ही में भूकंप के हल्के झटके दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र के सतारा जिले में रविवार दोपहर लगभग 1 बजकर 26 मिनट पर 2.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था। इस घटना में भी कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले 4 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 3.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था, जिसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। यह झटका शनिवार दोपहर लगभग 1 बजकर 33 मिनट पर महसूस किया गया था।

Read more: Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा आज! मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदान को लेकर दी अहम सलाह…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version