हरियाणा-पंजाब में भूकंप के झटके,जानें कितनी थी तीव्रता?

Mona Jha

Earthquake in Haryana:हरियाणा में गुरुवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई।नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक, गुरुवार (25 अप्रैल) शाम छह बजकर 10 मिनट पर भूंकप आया। वहीं जमीन से 10 किलोमीटर नीचे हुई हलचल के कारण धरती में कंपन महसूस हुई। इसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।वहीं भूकंप का केंद्र सिरसा जिले में रहा है।

Read more : Kannauj सीट पर सपा का सस्पेंस बरकरार,Akhilesh या फिर तेज प्रताप! कौन करेगा 25 को नामांकन ?

जोन दो में आया भूकंप

आपको बता दें कि सिरसा में पंजाब की सीमा से सटे मंडी डबवाली के पास भूकंप का केंद्र रहा। यह क्षेत्र भूकंप के जोन दो में आता है। आमतौर पर ऐसे क्षेत्र में भूकंप का सबसे कम खतरा रहता है। भूकंप की तीव्रता सिरसा के अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और पंजाब के अबोहर, बठिंडा और मानसा क्षेत्र में भी महसूस की गई।

Read more : ‘मंगलसूत्र’ के बाद अब ‘विरासत टैक्स’ पर छिड़ी सियासत,सैम पित्रोदा के बयान पर BJP ने घेरा

भूकंप का कारण

वहीं जमीन के नीचे फॉल्ट लाइन होती हैं। इसमें अनगिनत दरारें हैं। इन दरारों में गतिविधियां होती हैं। इसके तहत प्लेट मूवमेंट करती हैं। इसके आपस में हल्की सी टकराने पर ही कंपन पैदा होता है। यह कभी भी कहीं भी हो सकता है। इसी वजह से भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

Read more : ‘पहले चरण के मतदान के बाद भाषा बदल गई’ जयराम रमेश का PM Modi पर वार

बचाव के उपाय

  • भूकंप आने पर घबराएं नहीं, शांत रहें और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
  • घर के अंदर मजबूत मेज या बिस्तर के नीचे छिप जाएं।
  • घर के बाहर खुले मैदान में चले जाएं और पेड़ों, बिजली के खंभों और इमारतों से दूर रहें।
  • वहीं गाड़ी कोसड़क के किनारे रोक दें और बाहर निकलकर खुले मैदान में चले जाएं।
  • भूकंप के बाद भी सतर्क रहना ज़रूरी है, क्योंकि कई बार आफ्टरशॉक भी आ सकते हैं।
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version