राम नवमी पर मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में EC की बड़ी कार्रवाई,दो पुलिस अफसर निलंबित

Aanchal Singh
Murshidabad violence

Murshidabad violence: रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जुलूस निकलते समय बवाल हो गया. रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. बुधवार की शाम में शक्तिपुर इलाके में ये हिंसा हुई. रामनवमी के मौके पर जुलूस निकाला जा रहा था,तभी लोग अपनी छतों से जुलूस पर पथराव करने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले पर अब सियासत भी शुरु हो गई,भाजपा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाए है. इस मामले पर अब निर्वाचन आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है.

Read More: Kanpur में एक लकड़ी गोदाम में लगी आग,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

चुनाव आयोग ने अपनाया सख्त रुख

election commision

बताते चले कि इस हिंसा के बाद से सियासी गलियारों में ये मामला तूल पकड़ने लगा है. भाजपा लगातार राज्य सरकार पर आरोप लगा रही है. इस मामले पर अब चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है. निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में राम नवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा को रोकने में कथित तौर असफल रहने पर दो पुलिस थानों के प्रभारियों को निलंबित कर दिया है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, शक्तिपुर और बेलडांगा पुलिस थानों के प्रभारी निर्देशों के बावजूद धार्मिक हिंसा को रोकने में विफल रहे.

मेदिनीपुर में भी हिंसक घटनाएं हुई

राम नवमी के मौके पर मुर्शिदाबाद में जुलूस निकाला गया था. इस दौरान हिंसा की घटना हुई थी. बता दे कि मुर्शिदाबाद के साथ ही मेदिनीपुर में भी हिंसक घटनाएं हुई थीं.एक अधिकारी ने बताया, ‘दोनों अधिकारी जिला पुलिस मुख्यालय में रहेंगे और चुनाव संबंधी कोई भी कार्य नहीं कर पाएंगे. संबंधित अधिकारियों को दोनों अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से उनके स्थान पर नियुक्ति के लिए नाम भेजने को कहा है. पश्चिम बंगाल में राम नवमी के अवसर पर दो जगह हिंसा हुजई थी. मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा शहर में शोभायात्रा निकालने के बाद हिंसा हुई थी.

अमित मालवीय ने राज्य सरकार पर लगाए आरोप

amit malviya

इस हिंसा के बाद बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने हिंसा के कुछ वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा था- ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लिए कलंक हैं. वह एक बार फिर राम नवमी शोभा यात्रा की सुरक्षा करने में विफल रहीं. बता दें कि मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया था. इस क्षेत्र में हिंदू अल्पसंख्यक हैं. रेजीनगर में एक छत से लोगों के पत्थरबाजी करने का भी वीडियो सामने आया था.

Read More: घरेलू मैदान में LSG ने CSK को 8 विकेट से हराया,केएल राहुल ने खेली शानदार पारी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version