Sanjay Singh पर ED ने लगाया पैसे लेन-देन का आरोप,चार्ज सीट दर्ज..

Mona Jha

Sanjay Singh news : आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के मुशिकले थमने का नाम नहीं ले रही है, आए दिन उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है।  ED ने संजय सिहं के खिलाफ आरोप पत्र दर्ज करते हुए पैसे का  लेन – देन करने का आरोप लगाया है।वहीं चार्जशीट के अनुसार संजय सिंह पर आरोप है कि उसने दिनेश अरोड़ा के दिल्ली में आगामी चुनावों के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए कई रेस्तरां मालिकों से बात की, इतना ही नहीं उसने 32 लाख रुपये का चेक भी सिसोदिया को सौंपा, इसके साथ ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा का एक मुद्दा सुलझाया जो एक्साइज विभाग के पास लंबित था।

Read more : Sanjay Singh के गिरफ्तारी पर बोले CM Arvind Kejriwal?

पैसे का लेन-देन करने का आरोप..

बता दें कि ED ने  सबसे पहले आम आदमी पार्टी के बडे नेता सतेन्द्र जैन को मनीलॉड्री के मामले में गिरफ्तार किया था, वहीं जिसके कुछ दिन बाद  फिर शारब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। वो लम्बे वक्त से अभी भी जेल मे बंद है, इसके साथ  अब ED ने संजय सिह के ऊपर भी शराब घोटले मामले में पैसे का लेन-देन करने का आरोप लगाया है।

Read more : ED raids Sanjay’s house: आप सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी (ED) का छापा, गिरफ्तार

4 दिसंबर को कोर्ट इस मामले को लेकर करेगी सुनवाई..

ED ने संजय सिंह पर शराब घोटला मामले में साजिश , मनी लॉन्ड्रिंग और आरोपियों कि मदद करने का आरोप लगते हुए आरोप पत्र दर्ज की है। इसके साथ ही बताया जा रहा हा की इस मामला को लेकर  दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 4 दिसंबर को दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी, और आरोपपत्र 4 दिसंबर को विशेष न्यायाधीश MK Nagpal के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा।

BJP की बड़ी सेंधमारी, RLD को बड़ा झटका, कई बड़े नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा | Uttar Pradesh

आदमी पार्टी ने सरकार पर लगाए आरोप..  

जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार पर आरोप  लगाते हुए कहा कि (दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से घबराकर बीजेपी की ओर से केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और विपक्षी पार्टियों के खिलाफ उनका उनका इस्तेमाल किया जा रहा है, दूसरी ओर, बीजेपी इन आरोपों को खारिज करती रही आबकारी मामले में संजय सिंह सहित कई आप नेताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है।)

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version