Chhangur Baba News :प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। धर्मांतरण के मुख्य आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके नेटवर्क से जुड़े कुल 32 अतिरिक्त बैंक खातों का पता चला है। इन खातों का प्रयोग विदेशों से फंडिंग, खासतौर पर दुबई से, पैसों के लेन-देन में किया गया था। ईडी ने संबंधित बैंकों को पत्र लिखकर इन खातों में पिछले 10 वर्षों के ट्रांजैक्शन डिटेल्स मांगे हैं।ईडी की टीम इस पूरे नेटवर्क की कड़ी निगरानी कर रही है और छांगुर के पूरे आर्थिक तंत्र को खंगालने में जुटी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इन खातों में आने वाले अधिकांश फंड का प्रयोग धर्मांतरण गतिविधियों और संपत्ति खरीद में किया गया है।
Read more :Delhi Double Murder:तिलक नगर डबल मर्डर..चाकू के हमले में दो दोस्तों की मौत.. इलाके में फैली दहशत
दुबई से भेजी गई रकम, संपत्ति में किया गया निवेश
ईडी की जांच के अनुसार, दुबई से बड़ी मात्रा में रकम छांगुर और उसके सहयोगियों के खातों में भेजी गई। इस पैसे का इस्तेमाल केवल धार्मिक रूपांतरण (मतांतरण) नहीं बल्कि प्रॉपर्टी खरीदने में भी हुआ है। ईडी ने पाया कि दुबई से नीतू रोहरा उर्फ नसरीन के खातों में रकम भेजी गई, जिसे बाद में छांगुर और उसके नेटवर्क के अन्य सदस्यों द्वारा जमीन व अन्य संपत्तियों की खरीद में लगाया गया।जांच में एक अन्य नाम, नवीन रोहरा, सामने आया है जिसके दुबई स्थित खातों की जानकारी भी ईडी ने विदेश मंत्रालय से मांगी है। मंत्रालय को इस संदर्भ में पत्र लिखकर अंतरराष्ट्रीय सहयोग मांगा गया है ताकि विदेशी ट्रांजैक्शनों की सटीक जानकारी प्राप्त की जा सके।
Read more :Maalik Box Office Collection Day 3: फिल्म ने संडे को मचाया धमाल, 3 दिन में इन फिल्मों को दे दी मात…
100 करोड़ से अधिक का लेन-देन उजागर
ईडी की अब तक की जांच से यह संकेत मिले हैं कि छांगुर और उसके सहयोगियों ने अब तक 40 से अधिक बैंक खातों के जरिए कुल 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेन-देन किया है। यह राशि भारत में कई तरह की गतिविधियों में इस्तेमाल की गई जिसमें धर्मांतरण, संदिग्ध संस्थाओं को आर्थिक सहायता और महंगी संपत्तियों की खरीद शामिल है।इन खातों का डेटा जैसे ही उपलब्ध होगा, ईडी को इस केस में और भी पुख्ता सबूत मिल सकते हैं, जो आगे की कानूनी प्रक्रिया और गिरफ्तारी की दिशा तय करेंगे।
Read more :Sawan First Somwar 2025:शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़… देशभर के मंदिरों में दिखा भक्ति का सैलाब
विदेश मंत्रालय से भी मांगी गई मदद
ईडी ने अब इस मामले में विदेश मंत्रालय की भी सहायता मांगी है ताकि दुबई के बैंक खातों से जुड़ी जानकारी जुटाई जा सके। जांच एजेंसी इस फंडिंग नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन को तोड़ने और इसके पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

