शिक्षा विभाग ने जारी की सैट-2 और प्री-बोर्ड परीक्षाओं की DateSheet

Editor
By Editor

हरियाणा 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सैट-2 (सत्र 2025-26) और प्री-बोर्ड परीक्षाओं (कक्षा 10वीं व 12वीं) की डेटशीट जारी कर दी है।

सैट-2 परीक्षाएं 22 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। कक्षा 9वीं के लिए हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, संस्कृत तथा अन्य विषयों की परीक्षा निर्धारित तिथियों पर आयोजित होगी, जबकि कक्षा 11वीं के लिए फाइन आर्ट्स, समाजशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, भौतिकी, गणित, जीव विज्ञान आदि विषय शामिल किए गए हैं।

अगले साल होंगी परीक्षाएं 
वहीं कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 22 जनवरी 2026 से लेकर 4 फरवरी 2026 तक चलेंगी। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों की परीक्षाओं में विज्ञान, हिंदी, गणित, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान जैसे विषय शामिल हैं, जबकि कक्षा 12वीं के लिए विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के सभी प्रमुख विषयों को शामिल किया गया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version