Eid Namaz Clash: उत्तर प्रदेश में ईद के मौके पर लोगों ने नमाज अदा की और इस दौरान कई जगह ईद के जश्न में बवाल भी देखने को मिला. यूपी में सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक होने की वजह से कई जगहों पर पुलिस से लोग भिड़ते हुए नजर आए.सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद लोगों ने फिलिस्तीन के झंडे लहराये.मेरठ और मुरादाबाद में ईदगाह में नमाज अदा करने को लेकर पुलिस और लोग आमने-सामने आ गए.
नूंह में ईद की नमाज के बाद दो गुटों में चले लाठी-डंडे

हरियाणा के नूंह में ईद की नमाज के बाद दो गुटों में लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए.इसके साथ ही वक्फ संशोधन बिल का विरोध भी किया जा रहा है. देश भर में अलग-अलग जहग वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के विरोध में नमाजियों ने काली पट्टियां बांधीं.ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस विरोध का आह्वान किया था.रमजान की आखिरी नमाज़ में भी इसी तरह का विरोध देखा गया था.देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बवाल देखने को मिला.
बताते चले कि, हरियाणा के नूंह में ईद की नमाज के बाद दो गुटों में लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए.उधर राजस्थान के टोंक में ईद की नमाज के बाद नारेबाजी और जुलूस निकालने को लेकर विवाद हुआ जिसके चलते पुलिस और नमाजियों के बीच बहस हो गई.स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर माहौल शांत करवाया.
यूपी में सड़कों पर नमाज पढ़ने पर पाबंदी थी….

मेरठ से लेकर हरियाणा महाराष्ट्र, सहारनपुर, यूपी, एमपी तक ईद पर कई जगह नमाज पर बवाल देखने को मिला.दरअसल यूपी में सड़कों पर नमाज पढ़ने पर पाबंदी थी, लेकिन लोग इस नियम को तोड़ते हुए नजर आए.मुरादाबाद में ईदगाह में नमाज अदा करने जा रहे नमाजियों को जब पुलिस ने रोका, तो हंगामा हो गया. ईद की नमाज के बाद मेरठ की सड़कों पर कई नमाज़ियों ने पोस्टर लहराये.ये सभी सड़कों पर नमाज पढ़ने पर लगी रोक का विरोध कर रहे थे.
अखिलेश यादव का बड़ा आरोप

आपको बता दे कि, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में ईद की नमाज के दौरान उन्हें बैरिकेडिंग करके रोकने का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने ईद के मौके पर सुरक्षा व्य्वस्था को बनाए रखने के लिए की गई पुलिस की बैरिकेडिंग पर सवाल उठाए है औऱ सरकार पर संविधान खत्म करने का आरोप लगाया.
देश भर में मचे उत्पाद के बाद ये घटनाएं साम्प्रदायिक सौहार्द और राजनीतिक संदेश देने के रूप में देखी जा रही हैं। इन घटनाओं के बाद प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस प्रशासन ने समस्त घटनाओं की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।