Ek Deewane Ki Deewaniyat BO Day 3: हर्षवर्धन राणे, जिन्हें 2016 की रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी, इस दिवाली पर एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटे हैं। इस बार उन्होंने सोनम बाजवा के साथ मिलकर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में अभिनय किया है। मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। खास बात यह है कि इस फिल्म को आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ जैसी बड़ी बजट की फिल्म से कड़ी टक्कर मिल रही है, फिर भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है।
छोटे बजट की फिल्म ने दिखाई बड़ी ताकत

‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने रिलीज के पहले दिन ही 9 करोड़ रुपये की कमाई कर शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन थोड़ी गिरावट के साथ फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे दो दिनों की कुल कमाई 16.5 करोड़ रुपये हो गई। वहीं तीसरे दिन, यानी गुरुवार को, फिल्म ने 6 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह तीन दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 22.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
यह आंकड़ा इसलिए भी खास है क्योंकि ‘थामा’ जैसी फिल्म ने देशभर में तीन गुना ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की पकड़ को कमजोर नहीं कर पाई। दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और फिल्म की रोमांटिक कहानी ने इसे सिनेमाघरों में मजबूती से बनाए रखा है।
15 फिल्मों को पछाड़ा
तीन दिनों में ही 22.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने साल 2025 की कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इनमें ‘होमबाउंड’ (4.57 करोड़), ‘द बंगाल फाइल्स’ (19.59 करोड़), ‘निकिता रॉय’ (1.28 करोड़), ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (1.80 करोड़), ‘केसरी वीर’ (1.88 करोड़), ‘कंपकंपी’ (1.50 करोड़), ‘द भूतनी’ (12.52 करोड़), ‘फुले’ (6.76 करोड़), ‘ग्राउंड जीरो’ (7.77 करोड़), ‘क्रेजी’ (14.03 करोड़), ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ (5.32 करोड़), ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (12.25 करोड़), ‘बैडएस रवि कुमार’ (13.78 करोड़), ‘लवयापा’ (7.69 करोड़) और ‘इमरजेंसी’ (20.48 करोड़) जैसी फिल्में शामिल हैं।
रोमांस और केमिस्ट्री ने जीता दर्शकों का दिल

फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी पहली बार साथ नजर आई है। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा है। शाद रंधावा ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। ट्रेलर रिलीज के समय से ही फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह था, जो अब बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आ रहा है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने यह साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी, दमदार अभिनय और दर्शकों का प्यार किसी भी बड़ी फिल्म को टक्कर दे सकता है। छोटे बजट में बनी यह फिल्म न केवल कमाई के मामले में सफल रही है, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अपनी जगह बना चुकी है। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और कितनी ऊंचाई तक पहुंचती है।
Read more: Khesari Lal Yadav: “भाभी के लिए…”खेसारी लाल ने ज्योति सिंह के समर्थन में कह दी ये बड़ी बात…

