Ekta Kapoor Controversy: टीवी की जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर अब तक लोगों को कई धमाकेदार शोज दे चुकी हैं। ऐसे में एक समय था जब इनका शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी जोरों से दिलों में बस गया था। अब इस बीच इसका सीजन 2 भी आ गया है। जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इस शो में इस बार लीड रोल में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय हैं। शो के पहले एपिसोड में ही 2.5 मिलियन इंप्रेशन मिले थे। लोगों के दिलों में छा रही है।
Read more: Rani Mukerji Visits: 30 साल बाद नेशनल अवॉर्ड जीतकर भावुक हुईं रानी, पहुंचीं सिद्धिविनायक
एक्टर कपूर की किससे हुई बहस?
आपको बता दें कि, जैसे-जैसे इस शो की टीआरपी बढ़ती हुई जा रही है। इसके साथ ही इनके साथ ही एक एक्टर को लेकर बहस की बात सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘ये पूरी यूनिट के सामने नहीं हुआ लेकिन बहुत लोगों को इसके बारे में पता है. एकता कपूर एक्टर की परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं और इसी की वजह से उनके बीच में लड़ाई हुई.’
Read more: Mahavatar Narsimha BO: एनिमेशन फिल्मों का बादशाह बना महावतार नरसिम्हा, नौवें दिन फिर धमाका
आधिकारिक पुष्टि नहीं है

जहाँ तक शो की बात है, इसमें स्मृति ईरानी तुलसी का किरदार निभा रही हैं और अमर उपाध्याय मिहीर के रोल में नजर आ रहे हैं। कहानी में दिखाया गया है कि तुलसी और मिहीर ने अपने बच्चों के साथ-साथ अपनी बहन के तीन बच्चों की भी परवरिश की है। तुलसी की बहन के निधन के बाद, इन बच्चों की जिम्मेदारी उन्होंने संभाली और उन्हें प्यार से बड़ा किया।
शो की कहानी अब इन्हीं तीन बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है। तुलसी की बेटी परी किसी युवक के साथ रिश्ते में है, वहीं उनका बेटा अंगद एक सड़क दुर्घटना मामले में फंसकर जेल चला गया है। ऐसे में तुलसी की मुश्किलें बढ़ गई हैं — एक ओर उसे बेटे को जेल से छुड़ाने की चिंता है, तो दूसरी तरफ बेटी के भविष्य को लेकर भी वह परेशान है।