कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने अपनी दूसरी शादी की खबरों पर दिया रिएक्शन…रिंग को भी किया फ्लॉन्ट

Mona Jha

Entertainment News: फेमस कॉमेडियन और सिंगर मुनव्वर फारूकी बीते कुछ समय से अपनी दूसरी शादी की खबरों को लेकर काफी लाइमलाइट में हैं.सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रहीं कि,उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला के साथ दूसरा निकाह किया है.काफी समय से इस विषय पर मुनाव्वर ने चुप्पी साधी हुई थी लेकिन अब अंत में उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.उन्होंने अपनी शादी की खुशखबरी को शेयर करते हुए अपनी रिंग भी फ्लॉन्ट की है।

Read More:UP से इन सांसदों का मंत्री बनना तय,खराब प्रदर्शन के बाद कम हो सकती है मंत्री पद की संख्या

पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने ‘लॉक अप सीजन 1’ में कई बातों का खुलासा किया था जहां उन्होंने बताया था कि,उनकी शादी पहले हो चुकी है और इस शादी से उन्हें एक प्यारा सा बेटा भी है लेकिन कुछ कारणों की वजह से उन्होंने अलग होने का निर्णय लिया है.इस बीच उनका नाजिला के साथ रिश्ता जुड़ने की खबरें सामने आई थी और अब उनकी दूसरी शादी के चर्चे हर जगह हो रही है।

Read More:मोदी 3.O के शपथ ग्रहण समारोह में इन देशों के मेहमान होंगे शामिल,सामने आई इनविटेशन कार्ड की तस्वीर

आपको बता दें कि,बीते महीने ही एक खबर वायरल हुई थी जिसमें कहा गया कि,मुनव्वर फारूकी महजबीन कोटवाला के साथ शादी के बंधन में बंधे चुके हैं. वैसे तो दोनों में से किसी ने भी इसकी कोई भी तस्वीर साझा नहीं कि थी लेकिन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को टैग करके रोमांस भरे पोस्ट्स शेयर कर रहे थे इसी वजह से लोग उनकी शादी की खबर पर यकीन कर रहे थे.अब मुनव्वर ने इस खबर पर हामी भर दी है जिससे उनके और महजबीन के बीच का रिश्ता और भी साफ हो गया है।

Read More:UP में होगी कांग्रेस की धन्यवाद यात्रा,11 से 15 जून तक राहुल-प्रियंका के संदेश को जनता तक पहुंचाना है मकसद

कॉमेडियन ने दूसरी शादी पर लगा दी मुहर

मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में स्पष्ट किया है…वे अब दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं.’बिग बॉस 17′ के विजेता रहे मुनव्वर को हाल ही में मुंबई में देखा गया था.उन्होंने इस मौके पर अपनी शादी की पुष्टि की और साथ ही डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट की.इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Read More:चुनाव के बाद CM योगी ने बुलाई मंत्रियों की पहली बैठक,नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी CM

यहाँ पर पेपराजी ने कॉमेडियन को देखकर शादी की बधाइयां दीं जिसके बाद मुनव्वर खुशी से मुस्कुराए और उन्होंने पेपराजी का आभार व्यक्त किया.साथ ही उन्होंने अपनी उंगली में पहनी डायमंड रिंग को भी फ्लॉन्ट किया. मुनव्वर के इस रिएक्शन से साफ है कि,वे दूसरे विवाह के बंधन में बंध चुके हैं।

कौन हैं मुनव्वर फारूकी की दूसरी पत्नी?

मुनव्वर फारूकी की दूसरी पत्नी महजबीन कोटवाला एक मेकअप आर्टिस्ट हैं जो कई सेलिब्रिटीज के मेकअप कर चुकी हैं.एक रिपोर्ट के अनुसार महजबीन भी तलाकशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है.अब तक न तो मुनव्वर ने और न ही महजबीन ने अपनी शादी की कोई तस्वीरें या दोनों ने अपने साथ की कोई तस्वीर शेयर की है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version