Bihar News: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से तैयारियों में जुट गए हैं।सूत्रों के मुताबिक एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है माना जा रहा है कि,लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी एनडीए सीटों का बंटवारा करेगी जिसको लेकर पटना से दिल्ली तक मंथन चल रहा है।लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने 17,जेडीयू ने 16,एलजेपी ने 5,हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने एक-एक सीट पर चुनाव लड़ा था।
बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जेडीयू से एक सीट ज्यादा पर चुनाव लड़ा था लेकिन विधानसभा चुनाव में राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए जेडीयू बीजेपी से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।243 विधानसभा सीटों में से जेडीयू 102 से 103 और बीजेपी 101 से 102 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।बाकी बची करीब 40 सीटें लोक जनशक्ति पार्टी,हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को दी जा सकती हैं।इन सबमें बड़ा हिस्सा एलजेपी का होगा क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 में एलजेपी ने सभी 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन शुरु
एलजेपी को 25 से 28 सीटें दिए जाने की संभावना है जबकि हम को 6 से 7 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 से 5 सीटें दी जा सकती हैं।आपको बताते चलें कि,विधानसभा चुनाव में एनडीए में सीटों के बंटवारे में कोई पेंच ना फंसे इसके लिए इसका फैसला एकदम आखिरी में किया जाएगा साथ ही लगातार दो बार से हारी जाने वाली सीटों की अदला-बदली भी की जाएगी बीजेपी पिछले 2 चुनावों में जिन सीटों पर हार रही है उन सीटों को सहयोगी दलों को दिया जा सकता है।
अगस्त माह तक हो जाएगा सीटों का बंटवारा-केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार चुनाव को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि,एनडीए में सीटों का बंटवारा अगस्त महीने तक हो जाएगा एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई मतभेद नहीं है अगस्त तक हम लोग सीट का बंटवारा कर लेंगे हमारे बीच इस मुद्दे पर कोई मतभेद नहीं है सभी दल चुनाव को लेकर अपने-अपने स्तर पर काम कर रही है एनडीए सरकार बना रही है और नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने का काम करेगी।
राहुल गांधी का बीजेपी पर बड़ा आरोप
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों सक्रिय नजर आ रहे हैं इससे पहले उन्होंने एक बार फिर बीजेपी के ऊपर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया और कहा कि,महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट था जिसे अब बिहार चुनाव में भी लागू किया जा सकता है।