एक्शन मोड में निर्वाचन आयोग,चुनाव से पहले 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाया

Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव होने में अब जब बेहद कम वक्त बचा है ऐसे में चुनाव आयोग अब पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहा है.16 मार्च को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करके देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.वहीं आज चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है.चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश,बिहार,झारखंड,गुजरात,हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिव को हटा दिया है।

read more: हनुमान चालीसा बजाने पर मुस्लिम युवकों ने की दुकानदार की पिटाई,वायरल हुआ Video

चुनाव आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाया

चुनाव आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने के अलावा पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी लोकसभा चुनाव से पहले हटा दिया है.चुनाव आयोग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि,मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटाया गया है.इसके साथ ही सूत्रों के मुताबिक,निर्वाचन आयोग की ओर से बीएमसी के आयुक्त इकबाल सिंह चहल,अतिरिक्त आयुक्त और उपायुक्तों को भी हटाने का आदेश दिया है।

आचार संहिता नियमों का दिखने लगा असर

वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही जगह-जगह लगे होर्डिग्स और पोस्टर को हटाने का अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है.उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन इन दिनों पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहा है,आदर्श आचार संहिता के आदेशों का अनुपालन करते हुए राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों के बैनर-होर्डिग्स को हटाने का सिलसिला शुरु हो गया है.नगर निगम की टीम के साथ मिलकर जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर लगी चुनाव प्रचार सामग्री को हटाने का काम तेज कर दिया है।

राज्य सरकारों को जारी हुआ आदेश

आपको यहां बता दें कि,चुनाव आयोग की ओर से की गई इस कार्रवाई पर चुनाव आयोग ने कोई बयान नहीं जारी किया है लेकिन माना जा रहा है कि,चुनाव प्रक्रिया की अखंडता बनी रहे इसलिए चुनाव से पहले ये बड़ा एक्शन लिया गया है.चुनाव आयोग की ओर से सभी राज्य सरकारों को आदेश दिया गया है कि,चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन सभी अधिकारियों का तबादला किया जाए जो 3 साल पूरा कर चुके हैं या फिर अपने गृह जिलों में तैनात हैं।

read more: Collector ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा,अधिकारियों को दिए दिशा–निर्देश

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version