EC Press Conference: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने सोमवार 2 सितंबर को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, रायसीना रोड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। हालांकि, अब तक आयोग ने इसके एजेंडे की पुष्टि नहीं की है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि यह बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद आयोग का पहला सार्वजनिक संवाद होगा।
बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान संभावित
सियासी हलकों में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस प्रेस वार्ता में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा की जा सकती है। बिहार में चुनाव सितंबर-अक्टूबर में संभावित हैं और राजनीतिक दल बीते कई महीनों से तैयारियों में जुटे हैं। अगर चुनाव तारीखों का ऐलान होता है, तो चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है और प्रचार अभियान को औपचारिक रूप मिलेगा।
‘वोट चोरी’ विवाद पर जवाब देने की अटकलें
बिहार में SIR प्रक्रिया के दौरान जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर विपक्ष, खासकर RJD और कांग्रेस, ने “वोट चोरी” के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस विवाद ने राष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ लिया है। माना जा रहा है कि आयोग इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन INDIA के आरोपों पर अपना पक्ष रख सकता है।
SIR विवाद: कोर्ट में भी जारी है सुनवाई
25 जून 2025 से शुरू हुई SIR प्रक्रिया 8 जुलाई को ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने के साथ ही विवादों में घिर गई। कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गईं, जहां कोर्ट ने निर्देश दिया कि अगर बड़े स्तर पर गलतियां पाई गईं तो सीधा हस्तक्षेप किया जाएगा। अगली सुनवाई 12-13 अगस्त को प्रस्तावित है।
2 सितंबर को होने वाली यह प्रेस कॉन्फ्रेंस न केवल बिहार चुनावों के शेड्यूल को लेकर अहम है, बल्कि वोटर लिस्ट विवाद पर चुनाव आयोग के जवाब को लेकर भी निर्णायक मानी जा रही है। अब सभी की नजरें चुनाव आयोग के इस बयान पर टिकी हैं।
Read More : Bengaluru Fire Incident: बेंगलुरु के स्टील मार्केट में भीषण आग, राजस्थान के 5 लोगों की दर्दनाक मौत
