Election Results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की वापसी! मुख्यमंत्री कौन बनेगा? जानें बड़ा सवाल

दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार संजय निरुपम ने मीडिया से बातचीत में इस दिन को महाराष्ट्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा कि उन्होंने महायुति सरकार की वापसी के लिए प्रार्थना की है.

Aanchal Singh
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र (Maharashtra) की सभी विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती का काम शुरू हो चुका है. दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने इस मौके पर सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak temple) पहुंचकर भगवान के दर्शन किए. उन्होंने मीडिया से बातचीत में इस दिन को महाराष्ट्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा कि उन्होंने महायुति सरकार की वापसी के लिए प्रार्थना की है.

Read More: Maharashtra: सत्ता की जंग में तेज हुई जोड़-तोड़; नतीजों से पहले MVA का अलर्ट मोड हुआ एक्टिव, सता रहा विधायकों के टूटने का खतरा!

‘महायुति का मुख्यमंत्री ही बनेगा और सरकार बनना तय’

संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने कहा कि महायुति सरकार का आना बेहद जरूरी है ताकि पिछले 2.5 सालों में शुरू की गई विकास योजनाएं और कल्याणकारी कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के जारी रहें. उन्होंने महाराष्ट्र की जनता की खुशहाली और प्रगति के लिए महायुति सरकार की वापसी को अनिवार्य बताया. मुख्यमंत्री पद के सवाल पर निरुपम ने कहा कि महायुति का मुख्यमंत्री ही बनेगा और सरकार बनना तय है.

बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर भी पहुंचे सिद्धिविनायक

कोलाबा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) ने भी सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान के दर्शन किए. उन्होंने प्रार्थना की कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बने, जिससे राज्य की जनता को न्याय मिले और विकास की रफ्तार तेज हो.

महायुति की जीत पर राहुल नार्वेकर का दावा

राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) से जब मुख्यमंत्री पद को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन ने एकजुट होकर यह चुनाव लड़ा है.गठबंधन के सभी नेता और कार्यकर्ता जो निर्णय लेंगे, वह सबको स्वीकार्य होगा. हालांकि, देवेंद्र फडणवीस का नाम चर्चाओं में है, लेकिन अंतिम फैसला चुनाव परिणामों के बाद महायुति के नेता लेंगे.

राहुल नार्वेकर ने विश्वास जताया कि महायुति 175 सीटें जीतने में सफल होगी. उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा महायुति पर है और राज्य की प्रगति के लिए यही सरकार जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि महायुति का विजयी होना निश्चित है और मुख्यमंत्री पद पर जो भी निर्णय होगा, वह सर्वसम्मति से लिया जाएगा.

महाराष्ट्र में महायुति की वापसी का भरोसा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly election) की गिनती के बीच महायुति (Mahayuti) के उम्मीदवारों ने विश्वास जताया है कि उनकी सरकार लौटेगी. शिवसेना और बीजेपी दोनों के नेताओं ने राज्य की जनता के लिए विकास कार्यों की निरंतरता को प्राथमिकता बताया. मुख्यमंत्री पद पर अभी सस्पेंस बरकरार है, लेकिन महायुति के नेता नतीजों के बाद इस पर फैसला लेंगे.

Read More: Maharashtra में महायुति-MVA के सरकार बनाने के अपने-अपने दावे, Exit Poll में एकनाथ शिंदे बने CM पद के लिए पहली पसंद

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version