विद्युत कर्मी की करंट से चिपक कर हुई मौत,गुस्साए परिजनों ने बिजली घर पर शव रखकर किया घेराव..

Mona Jha

Aligarh News: बन्नादेवी क्षेत्र में विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते एक विद्युत कर्मी की करंट से चिपक कर मौत होने का मामला सामने आया था। विद्युत कर्मी की बिजली के करंट से चिपक कर हुई मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विद्युत कर्मी की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए लापरवाही का आरोप लगाया है। एलमपुर बिजली घर पर गुस्साए परिजनों द्वारा मृतक विद्युत कर्मी के शव रखकर प्रदूषण किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए परिजनों को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराए जाने की कोशिश की। लेकिन विद्युत कर्मी की मौत से गुस्साए परिजन किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं हुए। जिसके चलते पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक विद्युत कर्मी की मौत के जिम्मेदार विद्युत कर्मियों के खिलाफ थाने पर अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Read more : Rajasthan में हिजाब विवाद ने पकड़ा तूल,शिक्षामंत्री ने अकबर को लेकर दिया बड़ा बयान…

मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया..

प्राप्त जानकारी के अनुसार डूडा कॉलोनी निवासी जगदीश प्रसाद मृतक विद्युत विभाग में सहायक के तौर पर कार्य करता था। जबकि अधिकारियों ने ऑन लाइन शिकायत आने के बाद बिना शट डाउन के जगदीश प्रसाद को लाइन सही करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा दिया।परिजनों का आरोप है कि ये कार्य लाइन मैन का होता है, लेकिन बावजूद इसके इसे पोल पर चढ़ा दिया गया। वहीं इस व्यक्ति को करंट लगा और वह खंबे से नीचे गिर गया।घटना के बाद आनन फानन में परिजनों के द्वारा उसको एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

Read more : Rahul Gandhi के संकेत! क्या CM ममता होंगी गठबंधन के साथ?

युवक की मौत के बाद हंगामा कर रहे लोगों की शिकायत..

जहां उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाते हुए उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवक की बिजली के करंट से चिपक कर हुई मौत के बाद परिवार के लोगों ने मृतक के शव को एलमपुर बिजली घर के बाहर रखकर बिजली घर का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बिजली घर पर मृतक विद्युत कर्मी के शव को रखकर परिजनों द्वारा किए जा रहे हंगामे की सूचना से बिजली विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए।तो वहीं सूचना मिलते ही बन्नादेवी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे पुलिस के द्वारा शव रखकर हंगामा कर रहे परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास करते हुए कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया जाने लगा। लेकिन युवक की मौत के बाद हंगामा कर रहे लोगों की शिकायत थी कि वह अधिकारीयों के आने तक यहीं धरने पर बैठे रहेंगे।

Read more : कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun खड़गे ने सदन में बोला,’अबकी बार 400 पार’ तो मुस्कुराए पीएम मोदी

पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही..

इस दौरान बातचीत में परिजनों ने पूरा मामला बताया और विद्युत कर्मी बेटे की मौत के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया गया।इसके साथ ही लोगों ने सरकारी एंबुलेस सेवा पर भी सवालिया निशान लगाए। वहीं इस मामले में युवक की मौत से गुस्साए परिजन बिजली घर पर जमे हुए हैं, और उन्हें बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों का मौके पर पहुंचने का इंतजार है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में बिजली के करंट से युवक की मौत के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Read more : क्या देश के ‘प्रधानमंत्री से मिलना कोई गुनाह है’,ऐसा क्यों बोल रहे Acharya Pramod Krishnam?

एसडीएम कोल ने बताया कि..

शटडाउन की लापरवाही के चलते विद्युत कर्मी की मौत हुई है। जिसके चलते दोषी विद्युत कर्मियों के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही मृतक के परिजनों को 7 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि सहायता के रूप में दी जाएगी। ओर मृतक विद्युत कर्मी की जगह उसके परिवार के किसी एक सदस्य को संविदा कर्मी के तौर पर विभाग में नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version