बिजली कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

Aanchal Singh

लखनऊसंवाददाता- रितेश श्रीवास्तव

  • विधायक योगेश शुक्ला ने रैली को दिखाई हरी झंडी।
  • एक मुश्त समाधान योजना के निकली रैली।
  • जीपीआरए उपकेंद्र के बिजलीं कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली।
  • यूपी सरकार चला रही महाछूट योजना।

Lucknow: यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना को औऱ प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश के सभी बिजलीं घर प्रचार प्रसार में जुटे हुए है ताकि ऊर्जा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ जनता को मिल सके। आपको बता दे एक मुश्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन समय से करा कर ब्याज पर शत प्रतिशत छूट का लाभ पा सकते है।

read more: विद्युत ट्रांसफर से टकराई कार में लगी आग..

सुनील कपूर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

राजधानी लखनऊ में एक मुफ्त समाधान योजना के लिए बीकेटी डिवीजन से बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जागरूकता रैली निकाली।
इस जागरूकता रैली को बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला तथा मुख्य अभियंता लेसा प्रथम सुनील कपूर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विद्युत कर्मियों ने रैली निकाली

जीपीआरए छुईया पुरवा उपकेंद्र में विद्युत कर्मियों ने उपकेंद्र से लेकर सहरा स्टेट, श्रृष्टि, गोराबाग, बजरंग विहार आदि जगह पर रैली निकाली। रैली का नेतृत्व अधिशासी अभियंता बीकेटी दिनेश पाल सिंह, एसडीओ विजय तिवारी, जेई विशाल चौधरी, जेई संदीप यादव क्रिकेटर प्रदीप वर्मा द्वारा किया गया।

ये लोग रहे मौजूद

योजना के प्रचार प्रसार के लिए बुधवार शाम मुख्य अभियंता लेसा सुनील कपूर, अधीक्षण अभियंता अरुण राय, अधिशासी अभियंता दिनेश पल सिंह मुख्य अतिथि बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ,प्रदीप वर्मा तथा समाज सेवी विवेक शर्मा मौजूद रहे। वही इस मौके पर हमारे संवाददाता रितेश श्रीवास्तव ने बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला तथा मुख्य अभियंता लेसा से खास बातचीत की।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version