Elon Musk political party: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क के बीच दोस्ती में इन दिनों खटास देखने को मिल रही है, ऐसे में दोनों के बीच की नाराजगी दुनिया में उजागर हो गई है.जिसके चलते एलन मस्क ने ट्रम्प के विरोध में राजनीतिक पार्टी के गठन की तैयारी शुरु कर दी है।इसकी जानकारी मस्क ने उस समय दी जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी आर-पार की जंग सामने आई। मस्क की नई पार्टी के गठन के कयासों से अमेरिका में हलचल देखने को मिल रही है। बता दें कि मस्क ने इस बात का इशारा दिया है कि वो अपनी नई पार्टी का नाम ‘द अमेरिका पार्टी’ रखेंगे।
Read more: Trump-Musk के बीच तीखी बहस…राष्ट्रपति पद से हटाने की दी धमकी,टेस्ला कंपनी के शेयरों में दिखी गिरावट
एलन मस्क ने ‘एक्स’ पर दी जानकारी

एलन मस्क द्वारा एक्स अकाउंट पर एक पोल रखवाया गया है जिसमें यह प्रश्न रखा गया है कि,क्या अमेरिका को एक नई सियासी पार्टी की जरूरत है।पोल में 56 लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया साथ ही 80.4% लोगो नें कहा कि,हां नई पार्टी चाहिए।जिसके बाद मस्क ने पोल का नतीजा शेयर करते हुए लिखा,”लोगों ने अपनी राय दे दी है। अमेरिका को एक ऐसी नई पार्टी चाहिए जो 80% लोगों की आवाज बने।” एलन मस्क ने लोगों के पोल पर जवाब देते हुए लिखा, ‘द अमेरिका पार्टी’।
30 मई को पद से दिया इस्तीफा…
बताते चलें कि,एलन मस्क ने ट्रंप सरकार के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की जमकर आलोचना की. साथ ही अब उसे एक ‘घिनौना’ बिल का नाम भी दे दिया था.दरअसल, इस बिल में ट्रंप सरकार के खर्चे का प्लान है, जिसमें 2.4 ट्रिलियन डॉलर के घाटे की खबर सामने आई है। इसी के कारण मस्क ने बिल की आलोचना की और 30 मई को ट्रंप सरकार द्वारा दिए गए पद से भी इस्तीफा दे दिया।
Read more: Chenab Bridge: मां भारती का मुकुट है जम्मू कश्मीर… चिनाब रेल ब्रिज उद्घाटन के बाद बोले पीएम मोदी
ट्रंप और मस्क के रिश्ते में ऐसे आई दरार?
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी, जिसके चलते साल 2024 में हुए चुनाव में मस्क ने ट्रंप का साथ भी दिया था.ट्रंप के सपोर्ट में मस्क ने 220 मिलियन डॉलर से ज्यादा की सहायता की थी। ट्रंप ने कहा कि,वो मस्क की बातों से ‘हैरान’ और ‘मायूस’ हैं। उन्होंने आगे कहा, “मेरे और एलन के ताल्लुकात बहुत अच्छे थे। पता नहीं अब रहेंगे या नहीं। उसने मेरे लिए बहुत अच्छी बातें कहीं थीं, लेकिन मैं उससे बहुत नाराज हूं। मैंने उसकी बहुत मदद की थी।”