Elvish Yadav Firing:गुरुग्राम के सेक्टर 56 स्थित यूट्यूबर एल्विश यादव के नए घर पर सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच अज्ञात हमलावरों ने गोलियों की बौछार कर दी। तीन बाइक सवार बदमाशों ने अचानक घर पर आकर करीब 24 राउंड फायरिंग की, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। घटना के समय एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे, जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ।यह हमला ऐसे समय में हुआ जब एल्विश हाल ही में अपने नए घर में परिवार सहित शिफ्ट हुए थे। उनके पिता ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
Read more :Coolie Box Office Day 3: तीन दिन में 150 करोड़ का कलेक्शन, कुली ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े सारे रिकॉर्ड…
CCTV फुटेज की जांच
गुरुग्राम पुलिस फिलहाल आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान और उनकी मूवमेंट का पता लगाया जा सके। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि हमलावर कहां से आए और घटना के बाद किस दिशा में भागे।वहीं, स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल किसी धमकी या दुश्मनी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस इसे केवल संयोग नहीं मान रही। प्रारंभिक जांच में इसे डराने या धमकाने की नीयत से किया गया हमला माना जा रहा है।
पहले भी एल्विश के दोस्त पर हुआ था जानलेवा हमला
गौरतलब है कि 14 जुलाई को सिंगर राहुल फाजिलपुरिया, जो एल्विश यादव के करीबी दोस्त हैं, उन पर भी गुरुग्राम में जानलेवा हमला हो चुका है। उस वक्त राहुल अपनी थार SUV में थे और पीछे से हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी। वह किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे थे।पुलिस ने उस हमले में इस्तेमाल हुई कार की पहचान कर ली थी, जो हमले से कुछ घंटे पहले ही किराए पर ली गई थी। यह घटना भी यूट्यूबर और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े चेहरों को निशाना बनाए जाने की एक और कड़ी मानी जा रही है।
सांपों के जहर मामले में कोर्ट से मिली राहत
एल्विश यादव का नाम पहले भी विवादों में रह चुका है। हाल ही में सांपों के जहर की तस्करी से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगाई थी। उन्होंने इस केस में फाइल चार्जशीट और पूरी कानूनी प्रक्रिया को चुनौती दी थी। कोर्ट ने यूपी सरकार और शिकायतकर्ता से जवाब मांगा था।इस राहत के तुरंत बाद उनके घर पर हुई फायरिंग को लेकर लोगों के बीच सवाल उठने लगे हैं कि कहीं यह हमला उसी मामले से जुड़ा तो नहीं। हालांकि, पुलिस अभी सभी कोणों से जांच कर रही है और कोई स्पष्ट निष्कर्ष नहीं निकाला गया है।
बढ़ती चर्चाओं के बीच एल्विश के परिवार में दहशत
इस हमले के बाद एल्विश यादव और उनका परिवार काफी डरे हुए हैं। पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों की निगरानी में जांच हो रही है।यूट्यूबर से लेकर रियलिटी शो विजेता बनने तक का सफर तय करने वाले एल्विश यादव के लिए यह घटना एक और विवाद का कारण बन गई है, जिसकी गूंज न केवल सोशल मीडिया पर बल्कि पुलिस महकमे में भी सुनाई दे रही है।
