Elvish Yadav : Elvish Yadav के खिलाफ नोएडा में रेव पार्टी में सांपों का जहर बेचने का आरोप लगा था। हालांकि एल्विश यादव ने आपने पर लगे इस इल्जाम को झूठा बता रहे हैं और खुद को साजिश का शिकार बता रहे थे। वहीं अब उस थानेदार के खिलाफ ही कार्रवाई की गई है जिसने एफआईआर में एल्विश यादव का नाम डाला था।
Read more : Earthquake: पंजाब में महसूस किए गए भूकंप के झटके..

वहीं अब इस मामले को लेकर Elvish Yadav से पुछताछ भी की है। बता दें कि इस मामले को लेकर देर रात करीब दो बजे Elvish Yadav police Station Sector 20 पहुंचा थे और वहां उन से पुलिस की टीम ने पूछताछ की । इस दौरान सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में कई सवाल उनसे पूछे गए।
Read more : CM नीतीश के लड़की कहेगी कि अंतिम में … बाहर कर दो वाले बयान पर विपक्षी ने घेर..
पूछताछ के लिए नोटिस जारी..

बता दें कि फेमस यूट्यूबर और बिगबॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव पर सांपों का जहर सप्लाई करने वाले लगे आरोप पर नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस ने एल्विश यादव से तीन घंटे पूछताछ की, इसके साथ एल्विश यादव देर रात नोएडा पुलिस के पास पहुंचा था। पुलिस ने उससे तीन घंटे से अधिक पूछताछ की। मंगलवार को ही नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था।
Read more : पोस्टमार्टम के बाद मासूम का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन..
दोषी पाए जाने के बाद इसमें तीन वर्ष की सजा..

वहीं एल्विश के गले में सांप वाली वीडियो की वन विभाग भी जांच कर रहा है। इस मामले में जिला वन अधिकारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद एल्विश के खिलाफ विभाग में भी एचटू केस दर्ज किया जाएगा। दोषी पाए जाने के बाद इसमें तीन वर्ष की सजा हो सकती है।
Read more : आज का राशिफल: 08-november-2023 , aaj-ka-rashifal- 08-11-2023
नोएडा पुलिस के आनुसार..
एल्विश यादव से देर रात बेसिक सवालों पूछे गए थे। लेकिन एल्विश यादव ने नोएडा पुलिस को अपने और अपनी टीम के साथ ही उन इवेंट्स की जानकारी दी है जिन्हें वो करता रहा है, और पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए उसकी अब तक की गई सभी पार्टियों और उनमें आए लोगों, उन पार्टियों के फोटो-वीडियो का ब्यौरा मांगा है।

इतना ही नहीं, पुलिस ने एल्विश यादव के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जानकारी मांगी है। उसके मोबाइल फोन के कॉन्टैक्ट और डिटेल्स को खंगाला जाएगा, जिसके बाद एलविश यादव से अब तक गिरफ्तार 5 सपेरों से संबंधित भी सवाल पूछे गए, इसके साथ ही एल्विश और गिरफ्तार आरोपियों के आपसी संबंधों के जो आरोप लगाए गए हैं, उन से जुड़े सवाल पूछे गए थे। आरोपी राहुल और एल्विश यादव के संबंध किस तरह के हैं, क्या दोनों एक दूसरे को जानते हैं, ये भी पूछ गया।
एल्विश यादव ने दी थी सफाई…

आरोप लगने के बाद एल्विश यादव ने एक वीडियो जारी करके सफाई दी थी। एल्विश ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि वह जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं। बता दें कि यूट्यूब वीडियो से चर्चा में आए एल्विश यादव बीते दिनों बिग बॉस ओटीटी में गए थे और यह शो जीतने में भी कामयाब रहे थे। इसके पहले भी कई बार अपने वीडियो और बयानों की वजह से वह विवादों में रह चुके हैं।