एल्विश की तानाशाही, अविनाश की फैमिली को दी धमकी…

Shankhdhar Shivi

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में इन दिनों जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। एल्विश यादव से लड़ाई के बीच जिया शंकर उन्हें साबुन वाला पीने का पानी देती हुई नजर आईं। जबकि अविनाश सचदेव से इन्फ्लूएंसर की कैप्टंसी टास्क के बीच बहस गाली गलौज तक पहुंच गई।

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस OTT में एक बार फिर तानाशाह एल्विश यादव का राज चला। लेकिन वो ज्यादा देर अपनी सत्ता नहीं चला पाए। बता दे कि वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट एल्विश यादव और अविनाश सचदेव की बीच भारी नोकझोंक हो गई। एल्विश के फैंस ने अविनाश को सोशल मीडिया पर उल्टा-सीधा कहना शुरू कर दिया। यहां तक की रेप और मारने तक की धमकी दी गई है।

घर के अंदर रहा तानाशाह एल्विश का कंट्रोल…

बिग बॉस ने एल्विश को खास तरह की पॉवर से नवाजा है, जिसमें वे घर के किसी भी सदस्य से मनचाहा काम करा सकते हैं। इसके बाद घर में कैप्टेंसी टास्क भी हुआ, जिसमें जिया शंकर और अभिषेक मल्हान के साथ एल्विश की अच्छी खासी बहस हो गई। इधर, फलक नाज आशिका को मोहरे की तरह इस्तेमाल करती दिखीं, वह उनके कान भरते हुए बोलीं- वो भी तानाशाह बन सकती थीं, इस पर आशिका ने कहा तो क्या हुआ एल्विश भी तो अपना ही है।

Read more: विपक्ष की स्पेशल 26 बीजेपी की टीम 38 का विजय रथ रोक पाएगी..

एल्विश और अविनाश के बीच हुई थी लड़ाई…

बिग बॉस एक ऐसा शो है, जहां कंटेस्टेंट एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। शो में हमेशा लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता है। हालांकि कभी-कभार लड़ाई गंभीर हो जाती है। इसका प्रभाव शो के बाहर भी दिखाई देता है। अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए फैंस सोशल मीडिया पर एक दूसरे से उलझ जाते हैं। एल्विश जब से शो में आए हैं, अक्सर अविनाश से उलझ जा रहे हैं। हाल के एपिसोड में एल्विश ने अविनाश को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया था। अविनाश इतना भड़क गए कि मामला हाथापाई तक आ गया था।

एल्विश ने घरवालों को दी चेतावनी?

एल्विश को जब मौका मिला, तो वे घरवालों की अच्छे से खबर लेते दिखे। एल्विश हर किसी पर उंगली करते दिखे। उन्होंने जिया शंकर से लेकर बेबिका तक को खूब सुनाया और इस दौरान उनकी बहस भी हुई। एल्विश ने सबसे पहले फलक के साथ तानाशाही की, उन्होंने फलक को इयरप्लगइन कराया और फिर कहा कि कहो-अविनाश ढीला। इस पर उन्होंने ऐसा कहने से मना कर दिया। फिर एल्विश ने कहलवाया कि जिया घर की बड़ी सांप है। फिर एल्विश ने जिया को अपना टारगेट बनाया।

उन्होंने जिया से पानी का ग्लास मंगाया। ऐसे में जिया ने बदला निकालने के लिए उस ग्लास में साबुन डाल दिया। ये बात उन्होंने अविनाश से शेयर की। इसके बाद घर में हंगामा मच जाता है, पहले जिया ने मना कर दिया कि उन्होंने ऐसा नहीं किया है। फिर बाद में जिया अकड़ू बन गईं। इस बीच एल्विश को गुस्सा आ गया। इस पर जिया ने बोला कि मां बाप पर मत जाओ। ऐसा क्या बड़ा हो गया।

सलमान करेंगे वापसी…

बता दें, सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो जियो सिनेमा पर प्रसारित होता है। हाल ही में ऐसी चर्चा थी कि ‘दबंग’ स्टार ने विवादास्पद रियलिटी शो की मेजबानी छोड़ दी है। हालांकि शो के बारे में वह क्या महसूस करते हैं, इस पर एक बयान सामने आया। वो सिर्फ एक वीकेंड का वार से दूर थे, इस हफ्ते होने वाले वीकेंड का वार में उनकी वापसी देखने को मिलेगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version