IndiGo Bomb Threat: शनिवार सुबह इंडिगो की जेद्दाह से हैदराबाद आ रही फ्लाइट (6E-68) में “मानव बम” की धमकी ने हड़कंप मचा दिया। ईमेल से मिली इस धमकी के बाद एयरलाइंस और सुरक्षा एजेंसियों में अफरातफरी मच गई। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
सुबह 5:30 बजे मिला धमकी भरा ईमेल
इंडिगो एयरलाइंस को शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि फ्लाइट में ‘मानव बम’ मौजूद है। ईमेल में यह भी लिखा था कि फ्लाइट को हैदराबाद में लैंड न करने की चेतावनी दी गई है।संदिग्ध मेल में कथित रूप से कहा गया कि लिट्टे और आईएसआई से जुड़े आतंकी 1984 के मद्रास एयरपोर्ट हमले जैसी साजिश रच रहे हैं। इस मेल के सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियों ने इसे हाई-लेवल सिक्योरिटी थ्रेट के रूप में लिया।
मुंबई में कराया गया इमरजेंसी लैंडिंग
एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने तुरंत फ्लाइट के पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया।मुंबई में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। एयरपोर्ट सुरक्षा टीम और बम स्क्वॉड ने विमान की कड़ी तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। राहत की बात यह रही कि यह धमकी फिलहाल फर्जी ईमेल साबित हुई है।
इंडिगो ने जारी किया बयान
इंडिगो की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया “स्थापित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया। फ्लाइट को आगे संचालन की अनुमति देने से पहले आवश्यक सुरक्षा जांच में पूरा सहयोग किया गया। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”एयरलाइन ने बताया कि यात्रियों को रिफ्रेशमेंट और नियमित अपडेट दिए गए ताकि उन्हें न्यूनतम असुविधा हो।
ईमेल की जांच जारी
प्रारंभिक जांच में यह ईमेल फर्जी प्रतीत हो रहा है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इसे गंभीरता से लिया है। साइबर सेल और स्थानीय पुलिस मेल के स्रोत और लोकेशन का पता लगाने में जुटी है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान ईमेल सर्वर और आईपी एड्रेस को ट्रेस करने की प्रक्रिया जारी है। अगर यह किसी शरारती तत्व की करतूत साबित होती है, तो आईटी एक्ट और UAPA के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यात्रियों में दहशत, लेकिन सब सुरक्षित
घटना के दौरान फ्लाइट में मौजूद यात्रियों में कुछ समय के लिए दहशत फैल गई थी, हालांकि क्रू मेंबर्स की तत्परता और सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित कार्रवाई से किसी अप्रिय घटना को टाल दिया गया। सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।
Read More : US-Canada Tariffs: अमेरिका-कनाडा टैरिफ विवाद, ट्रंप से कनाडा के PM ने कहा ‘सॉरी’
