Operation Sindoor: भारत द्वारा हाल में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद जहां भारत की कूटनीतिक और सैन्य ताकत की सराहना हो रही है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी फजीहत करा बैठा है। ताजा मामला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से जुड़ा है, जिन्होंने भारत के खिलाफ कथित कार्रवाई की एक झूठी तस्वीर अपने प्रधानमंत्री को उपहार के रूप में दी — जो असल में चीन की सेना का सैन्य अभ्यास निकली!
Read more : पुणे में आसमान से बरसी आफत!भारी बारिश की तबाही में बह गए घर और गाड़ियां,मौसम विभाग का अलर्ट जारी
झूठी तस्वीर से पीएम को किया शर्मिंदा
दरअसल, इस्लामाबाद में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल डिनर कार्यक्रम में पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक फ्रेम की हुई पेंटिंग भेंट की। यह तस्वीर कथित तौर पर भारतीय ठिकानों पर हमले को दर्शाती थी, जिसे “ऑपरेशन बनयान-उन-मर्सूस” का हिस्सा बताया गया। लेकिन इंटरनेट पर सक्रिय लोगों ने तुरंत इसे पहचान लिया कि यह तस्वीर चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के चार साल पुराने सैन्य अभ्यास से ली गई है।
Read more : Shani Jayanti 2025: शनि जयंती पर करें इन चीजों का दान, साढ़ेसाती और ढैय्या से मिलेगा छुटकारा
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

जैसे ही यह फोटो सामने आई, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जमकर खिल्ली उड़ाई जाने लगी। कई यूज़र्स ने लिखा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने गूगल से डाउनलोड की गई फोटो को मॉर्फ कर भारत पर फर्जी जीत का दावा करने के लिए प्रधानमंत्री को सौंप दिया।एक यूज़र ने लिखा, “न सिर्फ फर्जी जीत की कहानी, बल्कि एक पुरानी चीनी फोटो को उपहार बनाकर शर्मिंदगी का प्रदर्शन। यह पाकिस्तान के लिए एक और शर्मनाक क्षण है।”
Read more : PM Modi In Dahod:’जो सिंदूर मिटाएगा उसका मिटना तय’, दाहोद में पाकिस्तान को पीएम मोदी की चेतावनी
पाकिस्तान की खोखली रणनीति उजागर
यह मामला सिर्फ एक गलत फोटो तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पाकिस्तान की मौजूदा रणनीति की भी पोल खोलता है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय दबाव में है, तब वह झूठे प्रचार और विजुअल्स के सहारे अपनी सेना की “कथित जीत” का प्रचार कर रहा है। लेकिन अब जब सच्चाई सामने आ गई है, तो पूरे देश और उसके नेतृत्व की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं।
Read more : Operation Sindoor: NIA की सख्त कार्रवाई… जवान गिरफ्तार, देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोप
असीम मुनीर की पदोन्नति पर भी उठे सवाल
फील्ड मार्शल के पद पर नियुक्त असीम मुनीर पहले ही आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। यह पद पारंपरिक रूप से उन सैन्य नेताओं को दिया जाता है जो देश को निर्णायक सैन्य जीत दिलाएं। लेकिन झूठी तस्वीर और प्रोपेगैंडा के चलते अब उनकी साख भी संदेह के घेरे में आ गई है।

