जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़,सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना के 4 जवान घायल

Akanksha Dikshit
jammu-kashmir encounter

Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बीच आंतकियों की घुसपैठ लगातार जारी है इस बीच जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार की सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई जहां आतंकियों से मोर्चा लेते समय मुठभेड़ में 4 जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं।इलाके में पुलिस और सेना के जवानों की ओर से अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है माना जा रहा है कि,2-3 आतंकवादी इलाके में अभी छिपे हुए हैं।

Read More:MUDA भूमि आवंटन घोटाले मामले में बढ़ी सिद्धारमैया की मुश्किलें,लोकायुक्त पुलिस की ओर से दर्ज की गई FIR

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़

सेना की ओर से बताया गया है कि,खुफिया एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम के अरिगम गांव में एक संयुक्त अभियान चलाया था जहां तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरु कर दी इसके जवाब में सेना ने भी मोर्चा संभालते हुए आतंकियों पर गोलीबारी की।आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के 4 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 1 अतिरिक्त एसपी घायल हो गए हैं।

Read More:Hathras में अंधविश्वास के चक्कर में ली छात्र की जान,स्कूल की तरक्की के लिए प्रबंधक ने दी कृतार्थ की बलि

चुनाव के बीच लगातार बढ़ रही आतंकी घटनाएं

इससे पहले 15 सितंबर को पुंछ जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी जबकि 14 सितंबर को बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था।इस दौरान किश्तवाड़ में आतंकियों की ओर से की गई गोलीबारी में ड्यूटी पर तैनात  2 जवान शहीद हो गए थे।11 सितंबर को भी उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में पुलिस ने आतंकी संगठन से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया था उनके पास से पुलिस को आईईडी,हथियार और बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ था।

Read More:आज का राशिफल: 28 Septmber-2024 aaj-ka-rashifal- 28-09-2024

3 चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव

आपको बता दें कि,जम्मू-कश्मीर में दो चरणों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं इस बीच आखिरी और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होना है जिसके चलते जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग जिलों में राजनीतिक दलों की ओर से लगातार चुनावी जनसभाएं की जा रही हैं।1 अक्टूबर को तीसरे चरण का चुनाव होने के बाद चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

1 अक्टूबर को होगा अंतिम चरण का चुनाव

जम्मू-कश्मीर में 2014 के बाद अब विधानसभा चुनाव हो रहे हैं आर्टिकल 370 के समाप्त होने के बाद पहली बार यहां विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं ऐसे में यहां आए दिन आतंकी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जो पुलिस और सेना दोनों के लिए एक बड़ी चुनौती है।18 और 25 सितंबर को घाटी में दो चरणों के चुनाव कराए जा चुके हैं जहां लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होना है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version