गृह मंत्री की बैठक के बाद बांदीपोरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़,जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर

Aanchal Singh
kashmir

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में बढ़ती आतंकी वारदातों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एक अहम बैठक की जिसमें जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा जम्मू-कश्मीर के डीजीपी,एनएसए अजीत डोभाल,सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल,,रॉ-आईबी प्रमुख और सेना प्रमुख भी मौजूद रहें.गृह मंत्री अमित शाह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि,जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करें और आतंकवाद को कुचलकर आतंकियों का समर्थन करने वालों पर सख्ती की जाए।

Read more: मोदी सरकार 3.0 के संसद का विशेष सत्र 24 जून से शुरू, रिजिजू ने की खड़गे से मुलाकात

जम्मू-कश्मीर में बेलगाम आतंकी वारदात

आपको बता दें कि,बीते 2-3 महीनों के अंतराल में जम्मू में आतंकियों ने आतंक की कई घटनाओं को अंजाम दिया है.आतंकियों के निशाने पर इस समय जम्मू है जहां से जल्द ही अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होनी है.9 जून को मोदी सरकार के शपथ वाले दिन भी आतंकियों ने जम्मू के कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 41 से अधिक घायल हो गए थे।11 जून को भी जम्मू के कठुआ में सैदा सुखल गांव में आतंकियों ने एक घर का दरवाजा खटखटाकर पानी मांगा लेकिन ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने शोर मचाना शुरु कर दिया इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरु कर दी.मौके पर डीआईजी और एसएसपी भी पहुंचे तो आतंकियों ने उनके ऊपर भी फायरिंग की ग्रेनेड से हमले में आतंकी मारा गया।

बांदीपोरा में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

वहीं रविवार को गृह मंत्री की आतंक को खत्म करने को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद इसका नतीजा देखने को मिला.बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी की मौत हो गई जहां अभी भी सर्च अभियान जारी है.खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां दो आतंकी छिपे हुए थे जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराव करकर आतंकियों को घेरने की कोशिश की तो आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरु कर दी.इस दौरान सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेरकर तलाशी अभियान शुरु किया.ड्रोन के जरिए आतंकी के शव का पता चला जहां आतंकी के हाथों में एम4 राइफल भी दिखाई दी है।

Read more: 18 जून को काशी दौरे पर रहेंगे PM मोदी, किसानों से करेंगे बातचीत,देखें पूरा शेड्यूल

2 सप्ताह में बढ़ गई आतंकी वारदातें

बीते दो सप्ताह में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के रियासी,डोडा और कठुआ में 4 आतंकी हमलों को अंजाम दिया है.आतंकियों की ओर से किए गए इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान और 11 लोगों की मौत हो गई थी.सुरक्षा बलों की ओर से किए गए सर्च ऑपरेशन में 2 आतंकियों को मार गिराया गया है.जम्मू-कश्मीर में इस बार रिकॉर्ड वोटिंग भी हुई घाटी के लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में इस बार बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

यूपी में हार पर भाजपा का मंथन, हार के कारणों की पहली रिपोर्ट तैयार ||
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version