ENG vs SA Highlights: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में इतिहास रच दिया। टीम ने पहली बार टी20I में 300 रन का आंकड़ा पार करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 146 रन के विशाल अंतर से करारी शिकस्त दी। इस मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ फिल सॉल्ट ने महज़ 60 गेंदों में नाबाद 141 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
इंग्लैंड की पारी: 304 रन पर धमाकेदार अंत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत तूफानी रही। ओपनिंग जोड़ी फिल सॉल्ट और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। बटलर ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 30 गेंदों पर 83 रन बनाए। इसके बाद सॉल्ट को जैकब बेथेल (26) और कप्तान हैरी ब्रूक (41)* का साथ मिला। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में महज़ 2 विकेट खोकर 304 रन बनाए।फिल सॉल्ट ने इस पारी के दौरान सिर्फ 39 गेंदों में शतक पूरा कर लिया और इंग्लैंड के लिए T20I में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने लियाम लिविंगस्टन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2021 में 42 गेंदों में सैकड़ा जड़ा था।
Read more :Duleep Trophy 2025: यश राठौड़ ने फाइनल में ठोका शतक, कप्तान पाटीदार को भी पीछे छोड़ा
दक्षिण अफ्रीका की जवाबी पारी: शुरुआत अच्छी, फिर बिखराव
305 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अच्छी शुरुआत की थी। एडेन मार्करम (41) और रिकलटन (20) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।
जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए, जबकि सैम करन, विल जैक्स, और लियाम डॉसन ने दो-दो विकेट चटकाए। आदिल राशिद को भी एक सफलता मिली। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 16.1 ओवर में 158 रन पर सिमट गई।
रिकॉर्ड्स की झड़ी: इंग्लैंड बना तीसरी टीम जिसने T20I में 300+ रन बनाए
फिल सॉल्ट: इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज़ T20I शतक (39 गेंद)
इंग्लैंड: पहली बार T20I में 300+ स्कोर (304/2)
इंग्लैंड बना दुनिया की तीसरी टीम, जिसने T20I में 300 से अधिक रन बनाए (पहले ज़िम्बाब्वे और नेपाल)
146 रन से जीत: इंग्लैंड की T20I में अब तक की सबसे बड़ी जीत और दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार
Read more :Pakistan vs Oman 4th Match: पाकिस्तान और ओमान के बीच चौथा मुकाबला आज, किसका पलड़ा भारी ?
अब नजरें निर्णायक मुकाबले पर
इंग्लैंड की यह जीत न केवल रिकॉर्ड तोड़ रही थी बल्कि आत्मविश्वास से भी भरपूर थी। अब तीन मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला रविवार को नॉटिंघम में खेला जाएगा। दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी।

